जावरा (अभय सुराणा) । जेएसजी सेंट्रल सदैव मानवसेवा के लिए ततपर रहती है और कार्य करती रहती है इसी को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 20 अप्रैल 2025 रविवार को सुबह 10 से 2 बजे तक लालागली में जेएसजी सेंट्रल के सौजन्य से स्व. मदनलालजी नाहर स्व. श्रीमती संगीता जी नाहर की स्मृति में शेखरजी नाहर परिवार द्वारा किरण डेंटल एस्थेटिक एंड हेल्थ सेंटर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है । जिसमे नगर के सुप्रसिद्ध स्पेशलिस्ट युवा चिकित्सक डॉक्टर सुमित ललवानी एवम डॉक्टर कृतिका ललवानी निशुल्क दंत रोग,त्वचा रोग,बच्चो का जनरल हेल्थ चेकअप करेगे। अध्य्क्ष संजय सुराणा सचिव अमित चत्तर कोषाध्यक्ष आदर्श दख एवम स्वास्थ्य समिति सयोंजक अतुल ललवानी ने अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ प्राप्त करने का निवेदन किया है।उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी राजेश हिंगड़ ने प्रदान की।