जनसुनवाई में आए 105 आवेदनों पर हुई सुनवाई

कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया

रतलाम 22 अप्रैल । मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनकर निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर उपस्थित अधिकारियों से निराकरण करवाया एवं शेष आवेदनों का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को समयसीमा दी गई। जनसुनवाई में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
तहसील आलोट के ग्राम माल्या निवासी रवि आंजना ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री बाथम से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई। रवि ने अपने आवेदन में बताया कि प्रार्थी ने अपनी 4 बीघा कृशि भूमि पर संतरे के पौधे लगा रखे थे। प्रार्थी के पडौसी कृषक द्वारा विगत 14 अप्रैल को दिन में बिना किसी को बताए अपने खेत में पराली को जला दिया जिससे प्रार्थी के खेत में लगे फलदार पौधे जलकर नष्ट होने से काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। इस सम्बन्ध में पडौसी कृशक से बात की गई तो वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लडाई झगडे पर उतारु हो गया। घटना की रिपोर्ट पुलिस थाने पर भी की गई परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आवेदन निराकरण के लिए एसडीएम आलोट को भेजा गया है।
तेजा नगर निवासी नीरज गोयल ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन दिया कि तेजानगर कालोनी ब्लाक नं. 2 में स्थित नाले के मुख्य प्रवाह मार्ग के मध्य दीवार का निर्माण कर उसमें स्लेब डालकर अनेक भवनों का निर्माण कर लिया गया है, जिससे नाले की स्थिति अत्यन्त चिन्ताजनक हो गई है और नाला पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है। जलभराव के कारण दुर्गंध और गंदगी फैल रही है। क्षेत्रवासियों द्वारा वैकल्पिक सफाई कार्य भी किया गया है किन्तु समस्या का स्थाई समाधान नहीं हो पा रहा है। नाले की सफाई करवाकर क्षेत्रवासियों की समस्या को हल किया जाए। कलेक्टर श्री बाथम ने निगम आयुक्त को निर्देशित किया कि 15 दिवस में कार्यवाही कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
वार्ड क्रमांक 36 डा. देवीसिंह कालोनी के नागरिकों द्वारा संयुक्त रुप से दिए गए आवेदन में बताया गया कि कालोनी में पेयजल पाईप लाईन फूट गई है जिससे नाली का पानी उसमें मिल रहा है और पीने के पानी में काफी बदबू आ रही है। इस समस्या से नगर निगम को भी अवगत कराया गया है परन्तु कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है। आवेदन निराकरण के लिए निगम आयुक्त को भेजा गया।
गायत्री बचत साख समूह योजना अध्यक्ष अन्नपूर्णा कुंवर ने जनसुनवाई के दौरान आवेदन देकर बताया कि समूह द्वारा आदेश अनुसार विद्यार्थियों की गणवेश जिला शहरी विकास अभिकरण में पदस्थ नोडल अधिकारी को जमा की जा चुकी है। उक्त गणवेश के सम्बन्ध में 25 प्रतिशत राशि आज तक उक्त नोडल अधिकारी द्वारा नहीं दी गई है और गत 8-9 माह की समूह की राशि आज तक नहीं गई। उक्त गणवेश बनाकर स्कूल में जमा की गई है, उसकी पोर्टल पर एंट्री दिखाई जा रही है। उक्त राशि का भुगतान करवाने की कृपा करें। आवेदन निराकरण के लिए पीओ डूडा को भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *