- पांच आचार्यश्री- दो गणिवर्यश्री सहित 36 से अधिक श्रमण श्रमणी आयंगे
- सागोद तीर्थ प्रतिष्ठा-दीक्षा महोत्सव सहित विविध आयोजन होंगे

रतलाम 27 अप्रैल। अयोध्यापुरम – सुमेरु नवकार तीर्थ प्रेरक बंधु बेलड़ी आचार्य श्री जिन-हेमचन्द्रसागर सूरीश्वर जी म.सा.का 6 वर्षो के बाद रतलाम में 29 अप्रैल को भव्य मंगल प्रवेशोत्सव मनाया जायेगा। पूज्यश्री के साथ पांच आचार्यश्री- दो गणिवर्यश्री एवं 36 से अधिक श्रमण श्रमणी वृंद का भी रतलाम में प्रवेश होगा। जिनकी पावन निश्रा में सागोद में श्री वीसा पोरवाल समाज ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित जैन श्वेताम्बर सागोद तीर्थ में 11 दिवसीय भव्य अंजन शलाका प्रतिष्ठा व दीक्षा महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रम होंगे।
2018 के बाद मंगल पदार्पण होगा
बंधु बेलड़ी शिष्यरत्न आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागर सूरिजी म.सा. ने बताया कि पूज्य आचार्यश्री एवं विशाल श्रमण श्रमणी वृंद का रतलाम शहर में मंगल प्रवेश 29 अप्रैल मंगलवार को प्रात: होगा। पूज्यश्री के साथ आचार्य श्री नयचन्द्रसागर सूरिजी म.सा, आचार्य श्री विरागचन्द्रसागर सूरिजी म.सा, आचार्य श्री पदमचन्द्रसागर सूरिजी म.सा, आचार्य श्री आनंदचन्द्रसागर सूरिजी म.सा, गणिवर्य श्री तारकचन्द्रसागरजी म.सा. एवं गणिवर्य डॉ. श्री अजितचन्द्रसागरजी म.सा. सहित सागर समुदाय के 36 से अधिक श्रमण श्रमणी वृंद का भी रतलाम में प्रवेश होगा। इसके पूर्व बंधु बेलड़ी आचार्य श्री हेमचन्द्रसागर सूरीश्वर जी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में वर्ष 2018 में रतलाम में चातुर्मास हुआ था। अब 6 वर्षो के बाद रतलाम में मंगल पदार्पण होगा।
प्रतिष्ठा महोत्सव पत्रिका आलेखन आज
सागोद तीर्थ में 11 दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव 30 अप्रैल से स्नात्र पूजन विधान से प्रारम्भ होगा। महोत्सव के लिए आमन्त्रण पत्रिका आलेखन 28 अप्रैल सोमवार सुबह 9 बजे तीर्थ में आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागर सूरिजी म.सा. की निश्रा में रखा गया। वही बंधु बेलड़ी आचार्यश्री आदि ठाणा की निश्रा में 30 अप्रैल को करमदी तीर्थ पर अक्षय तृतीया पारणा होगा। जिसमे वर्षीतप के 150 से अधिक तपस्वी पारणा करेंगे।
पन्यास पदवी 1 मई को मृदुल धाम पर
इसी क्रम में 1 मई को गणिवर्य श्री तारकचन्द्रसागरजी म.सा. को पन्यास पदवी काटजू नगर स्थित श्री मृदुल धाम पर प्रदान की जाएगी। 4 मई को भव्य वरघोडा के साथ गुरु भगवंत का तीर्थ में प्रवेश होगा। 7 मई को बंधु बेलड़ी आचार्यश्री का 63 वां दीक्षा दिवस प्रसंग, 8 मई को मुमुक्षु धर्मेश भाई पिछोलिया का दीक्षा महोत्सव, 9 मई को अंजन शलाका – प्रतिष्ठा एवं 10 मई को परमात्मा के जिनालय का द्वार-उद्घाटन होगा। श्री सागोद तीर्थ का जीर्णोद्धार कार्य कैबिनेट मंत्री म.प्र. शासन श्री चेतन्य काश्यप की अध्यक्षता में हुआ है।11 दिवसीय विविध आयोजन में गुजरात, महराष्ट्र और राजस्थान सहित अन्य प्रान्तों से बड़ी संख्या में समाजजन शामिल होने रतलाम आएंगे।