जलगंगा सवंर्धन अभियान के तहत स्टेशन रोड थाने की बावड़ी की हुई सफाई

प्राचीन जल स्त्रोतों को सहेजने व स्वच्छ रखने की महापौर प्रहलाद पटेल व कलेक्टर राजेश बाथम ने दिलाई शपथ

रतलाम । जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत प्राचीन जल स्त्रोत बावड़ियों के सफाई कार्य के तहत स्टेशन रोड थाने वाली बावड़ी के सफाई के कार्य मे महापौर प्रहलाद पटेल, कलेक्टर राजेश बाथम, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन समिति प्रभारी विशाल शर्मा, महापौर परिषद सदस्य रामू भाई डाबी, पूर्व महापौर परिषद सदस्य गोविन्द काकानी, पार्षद प्रतिनिधि हार्दिक मेहता, पत्रिका समाचार-पत्र ग्रुप, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नागरिकों ने श्रमदान किया।
महापौर प्रहलाद पटेल व कलेक्टर राजेश बाथम ने इस अवसर पर उपस्थितों को शहर के प्राचीन जल स्त्रोतों को सहेजने, स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई साथ ही भू-जल स्तर को बढ़ाने हेतु अपने भवनों में वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित करने तथा पेयजल का उपयोग मितव्ययिता से करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर पत्रिका समाचार पत्र ग्रुप की ओर से कमल सिंह, सहायक यंत्री सुहास पंडित, स्वच्छता अधिकारी ए.पी. सिंह, उपयंत्री ब्रजेश कुशवाह, झोन प्रभारी किरण चौहान, पर्वत हाड़े, विनयसिंह चौहान, तरूण राठौड़, आशीष चौहान, विराट मेहरा सहित नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *