

इंदौर (राजेश जैन दद्दू) । मंत्री केलाश विजयवर्गीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने श्रमण संस्कृति के महामहिम संत चर्या शिरोमणि परम पूज्य आचार्य श्री १००८ विशुद्धसागर जी के पट्टाचार्य पद प्रतिष्ठा संस्कार महा महोत्सव के अंतर्गत महावीर बाग से सुमतिधाम एयरपोर्ट रोड तक निकाली गई भव्य मंगल प्रवेश चल समारोह में सहभागिता की। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस भव्य आयोजन में हजारों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय भी विशेष रूप से शामिल हुए।देशभर से पधारे जैन आचार्य, उपाध्याय,मुनि संसघ एवं आर्यिका संसघ एव ससमाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन सपना मनीष गोधा हंसमुख गांधी टीके वेद नवीन गोधा भुपेंद्र जैन विनोद डोसी अनिल गंगवाल संजय अहिंसा आदि हजारों की संख्या में गुरु भक्तों की टोली की उपस्थिति से कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ गई है। इस भव्य मंगल प्रवेश में सर्व समाज जन ने अपने अपने मंचो से भव्य मंगल प्रवेश शोभायात्रा का पुष्प वर्षटी की दद्दू ने कहा कि यह महामहोत्सव का भव्य आयोजन आगामी २ मई तक विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ संपन्न होगा।