रतलाम से इंद्रमल जैन, महेंद्र बोथरा ने जैन कांफ्रेंस के पदाधिकारियों से रतलाम पधारने का किया निवेदन


नई दिल्ली। जैन कॉन्फ्रेंस प्रबंध समिति की मीटिंग नई दिल्ली में संपन्न हुई। अध्यक्ष अतुल जैन, महामंत्री अमित राय जैन, मंत्री सुधीर जैन, महेश डाकोलिया, राजेंद्र लोढ़ा, श्रीमती लाडजी मेहता, सुभाष ओसवाल, ड़ीपिन जैन, रमेश भंडारी उपस्थित थे। रतलाम से इंद्रमल जैन, महेंद्र बोथरा ने जैन कांफ्रेंस के पदाधिकारी को निवेदन किया। दिवाकर नगरी रतलाम पधारे एवं संघ एवं समाज को सेवा करने का मौका दें। मीटिंग बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूर्ण हुई उसके लिए अध्यक्ष एवं महामंत्री को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।