कसरावद(खरगोन) । राष्ट्रसंत श्रमण संघीय मंत्री जैन दिवाकरीय श्री कमल मुनि जी “कमलेश” के 65 वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर गौ माता सेवा समिति कसरावद के द्वारा गायों को चारा खिलाया गया गुरुदेव के जन्म दिवस पर गौ माता सेवा समिति कसरावद के द्वारा कोटि कोटि वंदन । श्रीमती नमीता लुणिया,श्री सचीन लुणिया,श्रीमती रुपाली लुणिया,निखिल लूणिया शुशीला बाई पटेल आदि महिला-पुरुष ने गौ सेवा कार्य किया।