सफल जीवन का आधार माता पिता का आशीर्वाद

रतलाम ।  मनुष्य अपने कर्म और पुरुषार्थ से तो बहुत कुछ प्राप्त करता है लेकिन उसकी उपलब्धियों के पीछे अपने माता पिता की दी हुई शिक्षा और संस्कारों का विशेष योगदान रहता है माता पिता के आ चरण का प्रभाव व्यक्ति कि संपूर्ण जीवन यात्रा में छाया की तरह चलता है उसकी प्रत्येक कार्य की गतिविधि मैं इन संस्कारों का असर दिखाई देता है इसलिए हमारी उपलब्धियों का श्रेय हमें अपने माता पिता को देना चाहिए उनके आशीर्वाद से ही हम सब कुछ पाते हैं समाज से मिली प्रतिष्ठा और धन दौलत की चकाचौंध में हम उनके सम्मान और आदर को भूलते जा रहे हैं समाज के लिए हानिकारक है।
कार्यक्रम में विशेष रुप से चिंतक शिक्षाविद श्रीत्रिभुवनेश भारद्वाज ने कहा कि पाश्चात्य सभ्यता हमें हमारे संस्कारों से दूर ले जा रही है परंपराओं का दमन हो रहा है और नित नए उत्सवों का श्रीगणेश हो रहा है वैलेंटाइन डे जैसे अपवित्र आचरण समाज को खोखला करने के लिए पर्याप्त है हमें हमारी संस्कृति और उसके मूल्यों को नहीं भूलना चाहिए।
उपरोक्त उद्गार डॉक्टर सुलोचना शर्मा एवं गोपाल जोशी की विवाह वर्षगांठ के संदर्भ में मातृ पितृ दिवस सम्मान समारोह मैं उपस्थित गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए प्रसिद्ध साहित्यकार चिंतक डॉ मुरलीधर चांदनी वाला ने व्यक्त किए आपने कहा कि हमारी संपूर्ण भारतीय सभ्यता माता पिता के इर्द-गिर्द ही जन्म लेती है संस्कारों की शुरुआत उन्हीं के आदर्शों को चल कर समाज को नई दिशा देती है।
आरंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया प्रसिद्ध समाजसेवी पदम श्री डॉक्टर लीला जोशी समाजसेवी प्रमोद व्यास नरदेव शर्मा जावरा कैप्टन भूपेंद्र जोशी रेणुका जोशी मंचासीन थे ।
इस अवसर पर लायंस क्लब के रीजन चेयर पर्सन जगदीश सोनी, झोन चेयर पर्सन वीणा छाजेड़, दिनेश शर्मा, स्नेह सचदेव, निमिष व्यास, सुभाष कुमावत, प्रतिभा चांदनी वाला, रेवा जोशी, संदीप निगम, दिनेश कुमार, रमेश उपाध्याय, नीरज सुरोलिया, सीमा भारद्वाज, कौशल्या त्रिवेदी, कांता छंगानी, शिरीष जोशी, निरीश रुनवाल, आलोक गांधी, विक्रम सिसोदिया, महेश व्यास, राधेश्याम तोगड़े, दशरथ , श्याम सुंदर भाटी, भारती उपाध्याय, श्री अनुज छाजेड़, किरण झा, आरती त्रिवेदी, सरोज ओझा, एहतेशाम अंसारी, प्रीति सोलंकी, प्रेमलता दवे, संजय दवे आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन दिनेश शर्मा तथा आभार गोपाल जोशी ने व्यक्त किया।