जावरा (अभय सुराणा) । जैन दिवाकरीय संथारा साधक पश्चिम भारतीय प्रवर्तक श्री रमेश मुनि जी म.सा. कि सांसारिक धर्म सहायिका वर्तमान में जैन दिवाकर परिवार में सबसे वरिष्ठ तम महासाध्वीश्री विजय कुंवर जी म.सा.का दलोदा में महावीर स्वाध्याय केंद्रपर देवलोक गमन हो गया है । आप प्रवचन प्रभाविका श्री मदन कुंवरजी महाराज साहब की सु शिष्या थी। आपने जावरा मेभी चातुर्मास किया चातुर्मास के बाद जावरा के श्रावक श्राविका के प्रति हमेशा धर्म चर्चा में विशेष लगाव रहता था।
आप बहुत ही व्यवहार कुशल मृदुभाषी व जैन दिवाकर गुरुदेव के प्रति पूर्ण निष्ठावान थी ।उनके चले जाने से दिवाकर परिवार व श्रमण संघ मे अपूरणीय क्षति हुई है। आप पिछले कुछ वर्षों से दलोदा में ही स्थिरवास थी तथा हमेशा धर्म आराधना में लीन रहती थी। आपके देवलोक गमन पर अ.भा. दिवाकर विचार मंच के संस्थापक अध्यक्ष मोतीलाल बाफना राष्ट्रीय संगठन मंत्री अभय सुराणा ने
जिनशासन देव प्रभु महावीर से प्रार्थना कि हे किउनकी आत्मा को सदगतिप्रदान कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर हो। तथा शीघ्र ही अपने परम लक्ष्य को प्राप्त करें।