लॉक डाउन में उत्कृष्ट सामाजिक सेवा के लिए अमित कोठारी को सम्मानित किया गया

रतलाम । लॉक डाउन के कठिन दौर में जरूरतमंद परिवारो की लगातार सेवा कार्य के लिए समाज सेवी एवम जैन श्री संघ सज्जन मिल के सचिव और जैन सोशल ग्रुप मैत्री रतलाम के संस्थापक श्री अमित कोठारी का सम्मान किया गया। जैनम ग्रुप अलकापुरी एवम जैन श्री संघ सज्जन मिल क्षेत्र के प्रकाश नांदेचा एवम पुखराज चंडालिया ने जानकारी देते हुए बताया की कोरोना काल एवम लोक डाउन के कठिन समय में अमित कोठारी द्वारा लगातार विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से निर्धन एवम जररूत मंद परिवारो को लगभग 1000 राशन किट वितरण सेवा कार्य में महत्ति भूमिका का निर्वाह किया गया। जिसमे जैन श्री संघ सज्जन मिल, जैन सोशल ग्रुप मैत्री , नमिनाथ नवयुवक मंडल, नमिनाथ बालक मंडल आदि संस्थाओ के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।इस तारतम्य मैं जैनम ग्रुप अलकापुरी एवम जैन श्री संघ के प्रकाश नांदेचा एवम पुखराज चंडालिया द्वारा अमित कोठारी का हार एवम श्री फल से सम्मान किया गया। इसी के साथ संदीप बोथरा का सुमङ्गल गार्डन सेवा कार्यो के लिए निःशुल्क प्रदान करने के लिए सम्मान किया गया। और साथ ही इस शानदार प्रोजेक्ट में जैन सोशल ग्रुप मैत्री के द्वारा 450 किट वितरण के निमित मैत्री अध्यक्ष नीलेश कोठारी का भी सम्मान किया गया।अमित कोठारी ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सभी के सहयोग से सेवा कार्य जारी रखने का संकल्प लिया । ज्ञात हो कि पिछले लॉक डाउन में भी अमित कोठारी के द्वारा सुमंगल गार्डन मैं जैन हेल्प लाइन की भोजन शाला का संचालन किया गया था जिसके लिए उन्हें कोरोना वारियर का राष्ट्रीय जैन पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। उनके बहुमान पर वरिष्ठ समाजसेवी फतेहलाल कोठारी, महेंद्र गाड़िया,महेंद्र कोठारी,हिम्मत गेलड़ा , जयंतीलाल जैन, बाबूलाल सियाल, राजेन्द्र कोठारी , अशोक कोठारी,कनकमल जैन, लोकेश ओस्तवाल, सुभाष सेठिया, मनोज लोढा, पारस पगारिया,सचिन मांडोत,अमित डांगी एवम प्रमोद रांका ने हर्ष व्यक्त करते हुए अमित कोठारी को बधाई दी।इस दौरान नीलेश कोठारी, नीलेश मंडलेचा, दीपक सेलोत,विनय वोहरा, वैभव मेहता , संदीप बोथरा, प्रियेश छाजेड़,अर्पित चंडालिया , चन्दन सेलोत, आयुष नवलखा, सुमंत डोसी,हेमेंद्र श्री माल ,अनिल नवलखा, राजेश कोठारी,मेहुल कोठारी, जीतू खत्री आदि उपस्थित रहे।