रतलाम । अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार आज रतलाम में 7 स्थानों पर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया के नेतृत्व में मोदी सरकार मुनाफाखोरी के विरुद्ध आज धरना देकर प्रदर्शन किया। आज देश जहा कोरोना महामारी से जूझ रहा है वहीं देश की जनता पेट्रोल डीजल और खाद्य तेल जिसमे सरसो का तेल, मीठा तेल, की कीमतें भी आसमान छू रही है । आज समूचे भारत मे मोदी सरकार के खिलाफ घोर आक्रोश है! और जनता अब इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आतुर है! ठीक यही स्थिति मध्य प्रदेश में बैठी मामा की सरकार भी अपने तानाशाही पूर्ण रवैये के लिए सुर्खिया बटोर रही है, कांग्रेस पार्टी की माग है पेट्रोल डीजल की कीमत को कम किया जाय । अभी जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव कम है उसके बावजूद भी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मुनाफाखोरी कर पेट्रोल और डीजल के रेट में वृद्धि की जा रही है। आज कांग्रेस जनों द्वारा विभिन्न पेट्रोल पंप पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन कर आम नागरिकों से समर्थन में हस्ताक्षर करवाए, एवं करोना महामारी को देखते हुए मास्क वितरण भी किया गया। एसआर पेट्रोल पंप नगर निगम पर ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया यहां पर ठेला गाड़ी में बाइक रखकर प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर श्रीमती प्रेमलता दवे, पार्षद चंद्र प्रकाश पुरोहित, सुजीत उपाध्याय, गोपाल चंद वाडिया, जितेंद्र हाड़ा जितेंद्र मिर्ची अनिल नांदेचा ,धीरज मूंदड़ा उपस्थित थे । महिला कांग्रेस द्वारा श्रीमती यास्मीन शेरानी एवं मीना बग्गा के नेतृत्व में महू रोड रतलाम ऑटोमोबाइल्स एवं पटेल पेट्रोल पंप पर खाली टंकी रखकर प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर श्रीमती निशा ऐडना, कुसुम चाहर, हेमा व्यास रजिया मंसूरी, कविता महावर, वंदना पुरोहित ,नजमा इक्का बेरुत ,मुमताज, हिना कुरेशी, उपस्थित रही।
साक्षी पेट्रोल पंप सैलाना रोड पर ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं पूर्व पार्षद राजीव रावत द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर शांतिलाल वर्मा, ईश्वर बाबा, विनय पंड्या, अनिल पुरोहित, संजय खंडकर, समीर चौबे ,अभिषेक सोमवंशी, टंटू शर्मा, अमृत राठौड़, राकेश आचार्य उपस्थित थे ।
रिलायंस पेट्रोल पंप पावर हाउस रोड पर श्री सैयद बुशत एवं नीलेश शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर शैलेंद्र सिंह अठाना, आयुष सिंह
राठौर, यश दवे, किशन सिंगार, नदीम मिर्जा, राहुल दुबे जोंटी ,गोलू डेनियल उपस्थित थे ।
कश्यप पेट्रोल पंप महू रोड पर श्री वसीम अली एवं आईटी सेल अध्यक्ष हिम्मत जैतवार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया यहां पर परिवहन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री कमलेश मोदी ,उपाध्यक्ष गौतम जैन, दीपू सरदार, जफर खान ,इरफान खान, राकेश शर्मा, जावेद खोखर उपस्थित थे ।
वैशाली पेट्रोल पंप डोंगरे नगर रोड पर श्री रजनीकांत व्यास एवं धर्मेंद्र शर्मा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर मास्क बांटे गए । इस अवसर पर श्री रवि वर्मा, राजू डोडिया, राजू सोलंकी, ममता सोलंकी, रईस भाई, महफूज भाई सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे । इसी क्रम में वाजपेई पेट्रोल पंप डीआरएम ऑफिस पर श्री कमरुद्दीन कछवाहा के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर श्री युसूफ शाह सलीम भाई ट्रेलर सुरेश राठौड़ ,मनोज खोईवाल, हशमतुल्लाह मुन्ना, भूरु भाई अहमदी रेस्टोरेंट्स, अशफाक भाई उपस्थित रहे।
कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने सभी धरना स्थल पर जाकर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया ।