रतलाम । थाना रावटी जिला रतलाम के ग्राम नाहरपुरा में दिनांक : 05- 06/06/2021 की मध्य रात्री को एकांत खेत में बने मकान में निवासरत वृद्ध सरदार पिता नानिया भूरिया जाति भील उम्र 70 वर्ष तथा झीटाबाई पति सरदार भूरिया जाति भील उम्र 65 वर्ष के मकान पर अज्ञात नकाबपोश बदमाशों द्वारा धारदार हथियारो से लैस होकर लूटपाट करने तथा लूटपाट करने के दौरान वृद्ध सरदार भूरिया की हत्या कर मृतक के शरीर से चांदी का कडा एवं आहत झीठाबाई को चोटे पहुंचा कर सोने की नथनी, चांदी के कडे तथा चांदी की चूडी तथा घर में घुस कर मक्का से भरे ड्रम में रखी नगदी 5 हजार रूपये तथा चांदी की हुण्डी (चेन) लूटने व चोरी करने पर फरियादिया झीटाबाई की सूचना पर रावटी पुलिस द्वारा अज्ञात हत्या सहित डकैती करने वाले आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक : 176/2021 धारा : 302, 394, 397, 457, 380,323 भारतीय दण्ड विधान का दर्ज कर अन्वेषण में लिया गया था।
गठित टीम- घटना हत्या सहित डकैती की होकर अत्यंत गंभीर प्रकृति की होने पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला रतलाम श्री गौरव तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री सुनील कुमार पाटीदार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय, श्री संदीप कुमार निंगवाल द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया था । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत अपराध के अन्वेषण एवं डकैती करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलास हेतु अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सैलाना श्री संदीप कुमार निंगवाल के नैतृत्व में थाना प्रभारी रावटी निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक रेवलसिंह बरडे को अन्वेषण टीम गठित कर निर्देशित किया गया।
घटना का पर्दाफाश- अन्वेषण टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के सतत निर्देशन एवं मार्गदर्शन में डकैती सहित हत्या के अपराध को कुछ ही दिनों में पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त करते हुए घटना में शामिल आरोपियों में से आरोपी तेरू पिता रामचन्द्र भूरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम नाहरपुरा थाना रावटी जिला रतलाम 2. गुड्डु उर्फ गुड्डा उर्फ 3.हकरू पिता वालु जाति हारी निवासी ग्राम जानकरा थाना बाजना तथा घटना में लूटे गये गहनो को अवैध तरीके से खऱीदने वाले सोनू उर्फ रविन्द्र पिता मोहनलालजी प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 35 वर्ष, निवासी ओसवाल नगर रतलाम थाना दिनदयाल नगर जिला रतलाम हाल तेजाजी मंदिर के पास इट भट्टा ग्राम रावटी थाना रावटी जिला रतलाम मध्य प्रदेश को गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त की है तथा गिरफ्तार आरोपी से घटना में लूटी गई सोने व चांदी की सम्पत्ती (गहने) व नगदी जप्त की गई है। घटना में शामिल फरार आरोपी बाबूलाल पिता जीवा कटारा निवासी सज्जनपुर थाना बाजना की पुलिस द्वारा लगातार तलास की जा रही है। अपराध में धारा : 120 बी, 412 भारतीय दण्ड विधान इजाफा की गई है।
वारदात का तरीका-आरोपी तेरू पिता रामचन्द्र भूरिया द्वारा फरियादिया झिठाबाई व फरियादिया के पति सरदार को सोने चांदी के गहने पहनते देखता उन पर नजर रखता था तथा मृतक द्वारा दिनांक 04.06.21 को अपने पुराने घर से रूपये लेकर अपने नये घर आया था जिसकी जानकारी आरोपी तेरु को थी। जिससे आरोपी तेरू को लालच आने पर आरोपी तेरू द्वारा दिनांक 05.06.2021 को अपने दोस्त गुड्डा उर्फ गुडिया उर्फ सोनू हारी निवासी जानकरा को रतलाम से लेकर नाहरपुरा आया नाहरपुरा में दोनों ने मिलकर डकेती करने की योजना बनाई फिर गुड्डा उर्फ सोनू ने अपने बड़े पापा हकरू पिता वालु हारी निवासी जानकरा, जीजा बाबूलाल पिता जीवणा कटारा निवासी सज्जनपुर को रात में नाहरपुरा के माल पर बुलाकर चारों ने फरियादी के घर पर धावा बोल दिया, आरोपी गुड्डा उर्फ सोनू द्वारा मृतक सरदार का गला पकड़ लिया व आरोपी तेरू ने मृतक को रस्सी से बांध दिया सरदार द्वारा विरोध करने पर आरोपी गुड्डा उर्फ सोनू व तेरू ने सरदार का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और उसके हाथ में पहना चांदी का कड़ा छिन लिया व आरोपी हकरू ने झिठाबाई को कंधे व पैर पकड़कर दबा दिया तथा रस्सी से गला दबाने लगा तो झिठाबाई रस्सी पकड़ ली तो आरोपी बाबूलाल ने अपने हाथ में ली हुई तलवार से झिठाबाई के घुटने पर मारकर चोंट पहुँचाई व झिठाबाई के दोनों हाथों में पहने कड़े (बाजुबंद), चांदी की चुडिय़ां, सोने की नथनी लुट लिया व आरोपी तेरू द्वारा घर के अन्दर घुसकर पलंग पेटी व मक्का से भरे ड्रम का ताला तोड़कर ड्रम में रखे 5000/-रूपये व चांदी की हुण्डी(चैन) निकाल ली। फिर चारों ने सोने, चांदी व रूपये लेकर जंगल में भाग गये। फिर सुबह चारों आरोपी रावटी आये, रावटी में तेजाजी मंदिर के औढ़ले पर आरोपी तेरू ने अपने जान पहचान वाले सोनू उर्फ रविन्द्र पिता मोहनलालजी प्रजापत निवासी रावटी को बुलाया। फिर लुटे हुए सोने चांदी के जेवरात आरोपी सोनू प्रजापत को 26000/-रूपये में बेच दिये। फिर चारों आरोपियों ने 7000-7000 रूपये आपस में बाँट लिये तथा शेष रूपयों की शराब व खाने पीने में खर्च कर दिये।
गिरफ्तार आरोपीगण- (1) तेरू पिता रामचन्द्र भूरिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम नाहरपुरा थाना रावटी जिला रतलाम (2: गुड्डु उर्फ गुड्डा उर्फ सोनू पिता लाहलिंग हारी उम्र 30 साल नवासी ग्राम जानकरा हाल मुकाम सेक्टर जी म.नं.70 दिनदयाल नगर रतलाम (3) सोनू उर्फ रविन्द्र पिता मोहनलालजी प्रजापत जाति कुम्हार उम्र 35 वर्ष निवासी ओसवाल नगर रतलाम थाना दिनदयाल नगर रतलाम हाल तेजाजी मंदिर के पास ईट भट्टा ग्राम रावटी (4) हकरू पिता वालु जाति हारी उम्र 50 साल निवासी ग्राम जानकरा थाना बाजना
फरार आरोपी- 1. बाबूलाल पिता जीवा कटारा निवासी सज्जनपुर थाना बाजना । जिसपर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 10,000/- रु का इनाम उद्घोशित किया गया है ।
जप्त मश्रुका- (1) चांदी के दो कड़े वजनी 200ग्राम करीबन, (2) पांच चांदी की चुड़ीयां वजनी करीबन 50 ग्राम, (3) एक सोने की नथनी वजनी करीबन साढ़े तीन ग्राम, (4) एक चांदी की हुण्डी (चैन) एवं नगदी रूपये ।
सराहनीय कार्य- अज्ञात हत्या सहित डकैती करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर घटना करने वाले आरोपियों का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी / कर्मचारी – थाना प्रभारी रावटी निरीक्षक लोकेन्द्रसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी बाजना निरीक्षक रेवलसिंह बरडे, उप निरीक्षक रामसिंह खपेड, उप निरीक्षक प्रियंका चौहान, उप निरीक्षक अल्केश सिंगाड, प्रधान आरक्षक पन्नालाल भूरिया, प्र.आर. बालूसिंह मईड़ा, प्र.आर.देवराजसिंह, आरक्षक नरवरसिंह, आरक्षक कुलदीप व्यास, आरक्षक रितेश, आरक्षक शिवराम मोर्य, आरक्षक प्रेमसिंह तथा थाना बाजना के आरक्षक अरविन्द्र सिंगाड, आरक्षक महेश मईडा, आरक्षक रमेश सोलंकी, आरक्षक विपुल भावसार सायबर सेल पुलिस अधीक्षक कार्यालय रतलाम।