थाना शिवगढ पुलिस द्वारा कुछ ही घण्टों में लुट की दो घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपियो के कब्जे से 1,06,500 रुपये का मश्रुका जप्त

रतलाम । थाना शिवगढ पुलिस द्वारा कुछ ही घण्टों में लुट की दो घटनाओं का पर्दाफाश कर आरोपियो के कब्जे से 1,06,500 रुपये का मश्रुका जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी मुकेश पिता लक्ष्मण मईडा उम्र 24 वर्ष निवासी खैरियापाडा थाना शिवगढ़ द्वारा रिपोर्ट की गई में अपनी मो.सा. एमपी 43 ई एफ 2436 से ग्राम भामट से कांगसी जा रहा था कास्याखारी फण्टे के पास दुकान से खरीद कर वापस अपनी मो.सा. एमपी 43 ई एफ 2436 को स्टार्ट कर कुछ आगे चला उसी समय दो अज्ञात व्यक्ति सामने से हाथ में लठ लेकर आये जिसमें से एक व्यक्ति सफेद शर्ट, ब्लु रंग का पेंट पहने था उस व्यक्ति ने मेरी मो सा की चाबी जबरदस्ती निकाल कर छिन ली दुसरे सावलें रंग के मोटे व्यक्ति जिसने लाल काले रंग की हाफ बांह की टीशर्ट व काले रंग की पेंट पहने व्यक्ति ने मुझे हाथ में लिये लाठी से मारपीट करने लगा तथा मेरी पेंट की पीछे की जेब मे रख़े भुरे रंग के पर्स जिसमे पाँच हजार रुपये नगद, आधारकार्ड रखे थे, छिन लिये फिर दोनो अज्ञात बदमाश मेरी मो.सा. एमपी 43 ई एफ 2436 पाँच हजार रुपये नगद, लूटकर भाग गये । रिपोर्ट पर से अप क्र 135/21 धारा 394 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
द्वितीय घटना – फरियादिया कमलाबाई पति गौतम गामड उम्र 36 वर्ष निवासी जाम्बुकुडी द्वारा रिपोर्ट की गई मेरे पति गौतम हमारी दो लडकिया माया व पायल को साथ लेकर सावरिया जी राजस्थान मजदुरी करने गये है । मै तथा मेरा लडका बंटी व लडकी पुष्पा घर पर ही थे । घर का ताला लगाकर छत पर जाकर सो गये थे । करीब एक बजे रात्रि मे दो अज्ञात व्यक्ति छत पर आये जिसमे एक जाडा मोटा व्यक्ति ने मेरे साथ मारपीट कर मेरा गला व मुह गबा दिया तथा दुसरे दुबले पतले व्यक्ति ने मेरे दोनो पैरो को पकड लिया मोटे आदमी ने मेरे सीधे हाथ की बाह मे पहने चांदी का कडा वजनी 130 ग्राम तथा पहन रखे पोलके मे रखे भुरे रंग के पर्स मे 1500 रुपये नगदी, घर के ताले की चाबी जबरदस्ती छीन ली तथा तथा दुसरे दुबले पतले व्यक्ति ने मेरे पैर मे पहनी चांदी की 02 कडियाँ वजनी 500 ग्राम मारपीट कर छीन ली । मै चिल्लाई तो पडौस मे सोये मेरे दोनो बच्चे उठ गये हमारी चिल्ला चोंट की आवाज से आस पडौस के लोग व मेरा जेठ व उसका लडका बद्री मौके पर आ गये थे । दौनो अज्ञात बदमाश हम लोगो को डरा धमका कर हाथ का चांदी का कडा, पैर मे पहनी चांदी की कडियाँ व 1500 रुपये नगदी छिन कर भाग गये थे । रिपोर्ट पर से अप क्र 136/21 धारा 394,457 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
टीम का गठन – श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौरव तिवारी (भा0पु0से0) के मार्गदर्शन । अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सुनिल पाटीदार एंव स्ष्ठह्रक्क महोदय रतलाम ग्रामीण श्री संदीप निगवाल के निर्देशन में अज्ञात आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु निरी0 आर0एस0 भाबोर, स0उ0नि0 एस एस परमार, कार्य.सउनि सोबान सिंगाड, प्रआर.791 शंकरसिंह शक्तावत, कार्य. प्रआर.496 मनीष ओझा, आर.891 विजय पंजाबी, म.आर.1141 राधा डामर, सैनिक 252 राकेश पण्डया की टीम गठित की गई । टीम द्वारा लगातार आसपास के गाँवो के लोगो तथा राहगीरो से संदिग्ध हुलिये को व्यक्तियो की पतारसी हेतु प्रयासरत् रहे तथा मुखबीर मामुर किये गये । मुखबीर द्वारा ग्राम कास्याखारी मे फरियादी मुकेश मईडा से लूटी गई मो.सा. एम0पी0 43 ई एफ 2436 का होना बताया मय दल बल के मुखबीर के बताये गये स्थान पर दबीश देते दो व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिसे हमराह बल की मदद से संदिग्ध व्यक्तियो को हिरासत मे लिया गया।
जप्त माल – (01). एक मोटर सायकल एमपी 43 ई एफ 2436 किमती 50,000/- रुपये (02). नगदी 6,500/- रुपये, (03) एक चांदी का हाथ का कडा वजनी 130 ग्राम (04) दो पैर के चांदी के कडियाँ वजनी 500 ग्राम कुल किमती 1,6,500/- रु आरोपीओ के कब्जे से जप्त किए गए।
पुलिस ने मुकेश पिता गोतम मईडा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कास्याखारी थाना शिवगढष्ट्व राहुल पिता रामा गामड उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम जाम्बुकुडी थाना शिवगढ आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी मुकेश पिता पिता गोतम मईडा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कास्याखारी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना शिवगढ पर पूर्व के 02 अपराध मारपीट संबंधी अपराधिक रिकार्ड दर्ज है ।
सराहनीय कार्य – निरी. आर.एस. भाबोर, सउनि एस एस परमार, कार्य.सउनि सोबान सिंगाड, प्रआर.791 शंकरसिंह शक्तावत, कार्य. प्रआर.496 मनीष ओझा, आर.891 विजय पंजाबी, म.आर.1141 राधा डामर, सैनिक 252 राकेश पण्डया, सैनिक 1008 शाहबाज खाँन की सराहनीय भूमिका रही ।