22 तीर्थंकर 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया

झुमरीतिलैया । श्री दिगंबर जैन समाज के नेतृत्व में श्री दिगंबर जैन मंदिर में जैन धर्म के 22 तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का निर्वाण महोत्सव भक्ति भाव के साथ मनाया गया।
ज्ञात हो कि नेमिनाथ भगवान का निर्वाण गुजरात के गिरनार पर्वत से आज से कई हजार वर्ष पूर्व आज आषाढ़ सुदी सप्तमी के दिन हुआ था तब से जैन समाज के लोग पूरे विश्व में बहुत ही भक्ति भाव के साथ भगवान का निर्वाण महोत्सव मनाते हैं आज प्रातः सर्वप्रथम नेमिनाथ भगवान की बड़ी प्रतिमा पर जैन समाज के जाने-माने विद्वान पंडित धर्म चंद्र शास्त्री दिल्ली सुरेश जैन झांझरी,महावीर प्रसाद इंदु जैन सेठी, पीयूष कासलीवाल ,अनिल पाटोदी, अशोक पांड्या ,नरेश गंगवल परिवार को भगवान का प्रथम अभिषेक ओर शांति धारा का सौभाग्य मिला साथी आज भगवान का निर्वाण लाडू चढ़ाने का सौभाग्य इंदु जैन ,रूपा जैन, पिंकी जैन सेठी सुमिता जैन सेठी कल्पना जैन सेठी के परिवार को मिला समाज के लोगों ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुवे सभी कार्यक्रम में सहभागी बने इस अवसर पर विशेष रूप से बॉर्बी अलका ,राजकुमार ,संजय नंदकिशोर ,विजय जैन सेठी सुनील ,राकेश,अन्नू,दीपक,शैलेस जैन सेठी, महिला संगठन की अध्यक्ष नीलम जैन, शामिल हुए आज के दिन गिरनार पर्वत पर जैन समाज के सैकड़ों लोग निर्वाण लाडू चाहते हैं धर्म चंद्र शास्त्री ने कहा की निर्वाण कल्याणक भगवान का मनाते हैं उनका जीवन में मृत्यु के समय बहुत ही अच्छे गति को प्राप्त करते हैं कोडरमा मिडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा, नवीन जैन ने दी।