झुमरी तिलैया । नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री दिगम्बर जैन समाज के अंतर्गत श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर झुमरी तिलैया कोडरमा में दि. 3/10/24 से 12/10/ 24 तक दस दिन के लिए जिन सहस्त्रनाम जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर 1008 श्री आदिनाथ भगवान के 1008 नामों के द्वारा भगवान का जाप्यानुष्ठान ओर दीप अर्चना प्रतिदिन प्रातः काल 7 बजे हो रहा है । जिसमें सैकड़ो श्रद्धालु भक्तजन भाग ले रहे हैं।
इस कार्यक्रम में प्रति दिन प्रातः भगवान के अभिषेक शांति धारा के माध्यम से विश्व शांति की कामना की जाती है और चारों तरफ युद्ध की विभिषिका से हो रही हिंसा, अशांति और अमानवीय व्यवहार से जल्द छुटकारा मिले, शांति स्थापित हो ऐसी भावना भायी जाती है।
भगवान के गुणों से युक्त 1008 नाम की जाप से सर्वत्र सुख शांति समृद्धि और खुशहाली के साथ आरोग्य की मंगल कामना की जाती है। इसको सफल बनाने में समाज के मंत्री नरेंद्र झांझरी , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला, सुबोध गंगवाल,आशा गंगवाल, नीलम सेठी, रीता सेठी, ललित सेठी, बिनोद अजमेरा, मनोज गंगवाल,नरेश गंगवाल, संजय गंगवाल, आदि का नाम उल्लेखनीय है।
पिछले वर्ष चातुर्मास में विराजमान पूज्य मुनि श्री 108 सुयश सागरजी गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त है।पं अभिषेक जी शास्त्री के निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न हो रहा है।उक्त जानकारी कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा,नविन जैन ने दिया।