रतलाम पुलिस की अच्छी पहल – रतलाम पुलिस की अमानक साइलेंसर वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही

रतलाम । दिनांक 09.10.2024 को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा (रा.पु.से.) एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात अनिल कुमार रॉय के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अनोखीलाल परमार, का.सउनि. सर्वेश द्विवेदि, आर. 1166 मोहन धार्वे, आर. 1045 शिवकुमार, आर. चा. 673 राहुल कुशवाह ,सै. 250 घनश्याम तिवारी के रतलाम शहर मे वाहन चैकिंग के दौरान 97 दो पहिया वाहनो को चैक किया गया, जिसमे से 20 अवैध सायलेंसर पाये गये, चैक करने पर पाया गया कि वाहन मालीक द्वारा अलग से फटाकेदार सायलेंसर लगाये गये थे, जिन पर ध्वनी प्रदुषण के तहत चालानी कार्यावाही की गई, साथ ही वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करने के पश्चात वाहन के सायलेंसर जप्त कर घोडा चौराहा स्थित चौपाटी पर बुल्डोजर से नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी।
आमजन की मांग है कि रतलाम पुलिस को चाहिए की इसके साथ-साथ प्रेशर हॉर्न पर भी सख्ती से कार्यवाही करे । ताकी आम जनता को इससे निजात मिल सके ।