उदयपुर । श्रामण संघीय जैन दिवाकरिय मालव उपप्रवर्तक श्री प्रदीप मुनिजी म.सा. शशांक, व्याख्यान वाचस्पति श्री चंदन मुनिजी म.सा. के शिष्य उपप्रवर्तक सुभाष मुनिजी म.सा., गुरुदेव मूलमुनिजी म.सा. के सुशिष्य उपप्रवर्तक श्री ऋषभ मुनिजी म.सा., सेवाभावी श्री जिनेन्द्र मुनिजी म.सा., जैन दिवाकरिय महासाध्वी श्री कुसुमलता जी म.सा. की सुशिष्या श्री पुर्वा जी म.सा. एवं श्री मनीषा जी म.सा. आदि ठाणा – 6 का मंगलमय चातुर्मास उदयपुर नगर श्रीसंघ को प्राप्त हुआ। आज दिनांक 19.07.2021 को श्री तारक गुरु ग्रंथालय से प्रात: 8:15 बजे भगवान महावीर का जयकारा लगाते हुए श्रावक श्राविकाओं के साथ सभी चारित्माओ ने पंचायती नोहरे के लिए मंगल विहार किया। मार्ग मे श्रावक श्राविकाएं स्वागत करते हुए महारासा के साथ बहुसंख्या में जोश के साथ श्रमण संघ की पताका फहराते हुए चल रहे थे। ठीक 9:15 बजे मंगल प्रवेश हुआ। इस उत्सव में प्रवर्तक श्री सुकून मुनिजी म.सा. के अपने शिष्यों सहित पदार्पण से ये महोत्सव में बदल गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीसंघ के महामंत्री श्री रोशन लाल जी जैन ने किया। स्वागत श्रीसंघ के अध्यक्ष श्री सुरेश जी नागोरी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष श्रीमान ओंकार सिंह से सिरोया, बम्बई से आये श्रीमान नरेश जी लो?ा, श्री बलवंत सिंह जी हिंग थे। कार्यक्रम पश्चात सभी ने नवकारसी का लाभ लिया।