इंदौर। राष्ट्रसंत आचार्य भगवन पू. श्री आनंदऋषि जी म. सा. के सुशिष्य संस्कारक्रांति के प्रणेता उपाध्याय प्रवर पूज्य श्री प्रवीणऋषि जी म. सा. पूज्य श्री तीर्थेश ऋषि जी महाराज साहब एवं दक्षिण ज्योति महाश्रमणी पूज्य आदर्शज्योति जी म. सा. आदि ठाणा 4 का चातुर्मास मंगल प्रवेश रविवार 18 जुलाई को सादगी पूर्ण नियोजित कर भक्तों की आनंद श्रृंखला बनाकर अगवानी अभिनंदन किया।
उपाध्याय श्रीजी, महावीर भवन राजवाड़ा से प्रात: 8:10 बजे स्था.युवक सघं कार्यकर्ताओं की सीमित संख्या के साथ मंगल प्रवेश विहार हुआ ,मार्ग पर उपस्थित इंदौर नगर के सभी उपनगरीय श्रावकसंघ,फेडरेशन, युवा संघ, एवं विशेष प्रस्तुति के साथ उपस्थित21 महिलासंघ/मंडल, बहुमंडल के भाई बहनों को आशीर्वाद देते हुए अपने चातुर्मास स्थल आनंद समवशरण महावीर बाग पहुंचें, जहां श्रावक संघ ट्रस्ट उपाध्याय प्रवीणऋषि चातुर्मास समिति पदाधिकारियों एवं आनंद तीर्थ परिवार द्वारा अगवानी की गई।
संपूर्ण मार्ग में गुरुभक्तों द्वारा उपाध्याय भगवान के अभिनंदन स्वरूप, यातायात को अबाधित करते हुए 54 स्वागत द्वार बनाए गए थे। सबने मिलकर अनुशासन आदर्श का इतिहास रचते हुए अपनी भक्ति का प्रदर्शन किया। मंगल प्रवेश विहार मार्ग महावीर भवन राजवाड़ा से आनंद समवशरण महावीर बाग* 3 किलोमीटर लंबे मार्ग पर दोनों ओर खड़े होकर गुरुदेव का अभिनंदन किया। उक्त जानकारी मंगल प्रवेश समिति संयोजक गजेंद्र बोडाना, संतोष मामा सुनीता छजलाणी ने दी ।