मदुराई (तमिलनाडु) श्री सांचा सुमतिनाथ भगवान राजेन्द्रसुरी जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट मदुराई (तमिलनाडु) से प्राप्त जानकारी के अनुसार आशीर्वादाता पं. पू. राष्ट्रसंत शिरोमणी आर्चा प्रवर श्रीमद् विज हेमेन्द्र सूरीश्वरजी अर्हत ध्यानयोगी आर्चाय प्रवर श्रीमद् विजय रवीन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. दिव्य कृपा पं. पू. ज्योतिषाचार्य मुनिराज श्री जयप्रभ विजयजी म.सा. प.पू.. ज्योतिष सम्राट गच्छाछिपति आचार्य प्रवर श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती परम पावन सानध्य पं.पू. संयमवय स्थिविर मालव केशरी, वरिष्ठ मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजय जी म.सा. ज्योतिषरत्न मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजय जी म.सा. का चातुर्मासार्थ मंगल प्रवेश 22 जुलाई 2021 को प्रात: 7 बजे आराधना भवन से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर प्रात: 10 बजे यतीन्द्र भवन में मंगल प्रवेश होगा जहां धर्मसभा आयोजित होगी । प्रात: ११.३० बजे साधर्मिक भक्ति का आयोजन होगा । आयोजन समिति ने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि मंगलप्रवेश में पधारकर जिनशासन की शोभा में अभिवृद्धि कराते हुए धर्मलाभ लेवें।