भोपाल । गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने लोक परिसम्पत्तियों के सदुपयोग किये जाने के लिये सभी संभव उपाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अनुपयोगी पड़ी सम्पत्तियों के सदुपयोग के लिये कड़े निर्णय लिये जायेंगे।
बैठक में आज सतगढ़ी की भूमि के संबंध में निर्णय लिया गया कि प्रोजेक्ट प्रारंभ होने के पूर्व भूमि के प्रीमियम के रूप में जमा की गई राशि और बैंक गारंटी के संबंध में लिए गए निर्णयों से संबंधित पक्षों को अवगत कराया जाएगा। सरकार और संबंधित पक्ष द्वारा निर्णयों से सहमत होने पर अनुशंसा मंत्रिमण्डल को भेजी जायेगी। इस पर मंत्रिमण्डल का अनुमोदन प्राप्त होने पर शासकीय सम्पत्ति का सदुपयोग हो सकेगा।
बैठक में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री विनोद कुमार, एडीजी श्री अशोक अवस्थी, प्रमुख सचिव श्री मनीष रस्तोगी, सचिव खेल एवं युवा कल्याण श्री मुकेश गुप्ता, संचालक बजट श्रीमती आइरिन सिंथिया, उप सचिव श्री ललित दाहिमा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।