रतलाम । मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 27 जुलाई को मध्यप्रदेश की समस्त लाडली लक्ष्मी योजना की पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र वितरण ऑनलाईन माध्यम से किया गया जिसके अंतर्गत रतलाम जिले मे भी लाडली बेटियों एवं उनके पालकों द्वारा कार्यक्रम मे हिस्सा लिया गया।
जिले के एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री कुमार पुरूषोत्तम एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री रजनीश सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम अंतर्गत लाडली बालिकाओं कुमारी दृष्टि मल्होत्रा व कुमारी अलीजा बैलीम को लाडली प्रमाण पत्र के साथ लाडली किट वितरण किया गया तथा लाडली बालिकाओं कु. अवनि राठौर, कु. याशी जोशी व कु. प्रियांशी परिहार को लाडली किट वितरण व छात्रवृत्ति प्रदाय किया गया। साथ ही बालिका जन्म को प्रौत्साहित करने के साथ ही समाज में बालिकाओं के प्रति सोच में सकारात्मक बदलाव लाये जाने की सोच पर “एक पौधा बेटी के नाम” थीम पर लाडली बालिकाओं के नाम पर पौधारोपण किये जाने हेतु लाडली बालिकाओं के पालकों को पौधे भी वितरित किये गये।
कार्यक्रम में सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या, परियोजना अधिकारी रतलाम शहरी 1 श्रीमती चेतना गेहलोत, प्रभारी परियोजना अधिकारी शहरी 2 श्रीमती नीलम वाघेला, सुपरवाइजर श्रीमती मालती शर्मा, सुश्री ऊषा लिंबोदिया व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।