रतलाम । जिला रतलाम मे अवैध कच्ची एवं जहरीली शराब के विरूद्व बिक्री आदि के संचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी द्वारा समस्त जिले में धरपकड हेतु विशेष अभियान चलाया गया है । अवैध कच्ची व जहरीली शराब पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने हेतु जिले के समस्त राजपत्रित अधिकाारियों/थाना प्रभारियो को सख्त निर्देश दिए गए है। अभियान के अंतर्गत विगत 24 घंटो में जिला रतलाम में अवैध कच्ची हाथ भटटी व अवैध शराब के विरूद्व कडी कार्यवाही की गई है, जिसके अंतर्गत जिले में लगातार अवैध शराब के बिक्री के संदिग्ध स्थानो पर दबिश दी जा रही है व बडी मात्रा में शराब जप्त कर शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया गया है। दिनांक 29.07.2021 को जिले के थाना दीनदयाल नगर, औ. क्षैत्र रतलाम, शिवगढ, नामली, बाजना, सरवन, औ.क्षैत्र जावरा, कालूखेडा, रिंगनोद, बडावदा, आलोट एवं ताल थाना क्षेत्रो में कुल 14 प्रकरणों में 14 आरोपियों के विरूद्व अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिसमे 10 लीटर बियर, 103 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई है जिसकी अनुमानित कीमत है।
इसी प्रकार दिनांक 28.07.2021 से आज दिनांक तक जिले में कुल के विरूद्व अपराध पंजीबद्ध किया गया है। जिसमें 138 लीटर देशी शराब, 480 लीटर कच्ची शराब, 10 लीटर बीयर एवं 70 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 117645/- रूपए है।
इस कार्यवाही का मुख्य उद्देश्य अवैध जहरीली शराब के कारण घटित होने वाले अपराधों व दुर्घटनाओं को रोकना व इस प्रकार के अपराध को घटित करने वाले अपराधियों में कानून का भय व्याप्त करना एवं जनता में कानून पर विश्वास को और मजबूत करना है। इस प्रकार की कार्यवाही निरन्तर लगातार जारी रहेगी ।