मुख्यमंत्री ने वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए
रतलाम । मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना के अंतर्गत पात्र आवेदकों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को वर्चुअली नियुक्ति पत्र प्रदान किए। रतलाम एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने सभी आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए । इस अवसर पर सीइओ जिला पंचायत श्रीमती मीनाक्षीसिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झरिया आदि उपस्थित थे।
जिले में जिन आवेदकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए उनमें श्री आशुतोष पत्नी स्वर्गीय श्रीमती सीमा श्रीवास्तव निवासी रतलाम, श्री नवीन कुमार डामोर पिता स्वर्गीय श्री भालचंद्र डामोर ग्राम चिखलिया, श्री अमित वर्मा माता स्वर्गीय श्रीमती सौरभ वर्मा निवासी पंचेड, श्री मोहित मालीवार पिता स्वर्गीय श्री मांगीलाल मालीवार ग्राम मऊखेड़ी, श्री कमलसिंह देवड़ा पिता स्वर्गीय श्री शंभूसिंह देवड़ा रामरहीम नगर रतलाम, श्री अभिमाएल लिंकन माता श्रीमती स्टेला लिंकन निवासी रतलाम, श्री पीयूष बिलवानिया पिता स्वर्गीय श्री कैलाशचंद्र निवासी बेड़दा, श्री हेमंत भंवर माता स्वर्गीय श्रीमती राजुल भंवर निवासी अलकापुरी, श्री राकेश पिता स्वर्गीय श्री कमल मईडा निवासी सैलाना, श्रीमती रामी पति स्वर्गीय श्री रमेशचंद्र गणावा निवासी मऊड़ीपाड़ा सैलाना, श्री राजेश परिहार माता श्रीमती वरदीबाई निवासी ग्राम धामनोद, श्रीमती सपना अग्रवाल पिता स्वर्गीय श्री फकीरचंद्र दायमा निवासी ताल, श्री महेंद्रसिंह पिता स्वर्गीय श्री ईश्वरसिंह सोलंकी निवासी दीनदयाल नगर, श्री आलोक श्रीवास्तव पिता श्री मदनलाल श्रीवास्तव निवासी रतलाम, श्रीमती संध्या पिता अवधेश बौरासी निवासी रतलाम को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकंपा नियुक्ति योजना अंतर्गत अनुकंपा नियुक्ति हेतु 32 आवेदन ऑनलाइन प्राप्त हुए थे। इनमें से 15 आवेदन पत्रों में समिति की अनुशंसा के आधार पर पात्र जाए पाए जाने पर इन्हें अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई। 4 आवेदन पत्र में आवेदन कर्ताओं द्वारा डबल ऑनलाइन आवेदन किए गए। आदिवासी विकास विभाग के 5 प्रकरणों में जिले में पद रिक्त नहीं होने से आवेदन भोपाल प्रेषित किए गए। जल संसाधन विभाग के एक प्रकरण में प्रकरण भोपाल प्रेषित किया गया। 7 आवेदन अपात्र पाए जाने पर निरस्त किए गए।