रतलाम । नगर निगम परिषद विभाग के निगम सचिव श्री जसवंत जोशी की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण हो जाने पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत भाव-भीनी विदाई दी गई।
उपायुक्त श्री विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री श्री जी.के. जायसवाल, उपयंत्री श्री एम.के. जैन, लेखाधिकारी श्री विजय बालोद्रा, कार्यालय अधीक्षक श्री रामचन्द्र शर्मा, निज सहायक श्री सुभाष गोयल, सहायक वर्ग-3 श्री राजेन्द्र पुरोहित के अलावा सर्वश्री राजेन्द्रसिंह गेहलोत, हेमन्त सोलंकी, हरेश जोशी, श्रीमती प्रफ्फुलता तिवारी, श्रीमती नाहिदा कुरेशी आदि ने श्री जसवन्त जोशी को हार पहनाकर, पुष्पगुच्छ भेंटकर, शाल-श्रीफल, प्रशस्ती पत्र व उपहार भेंट कर तथा साफा बांधकर सम्मान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।