आत्म बल के साथ प्रभु भक्ति की शक्ति रामबाण औषधि से बढ़कर है -राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश

भीम (राज.) । जैन स्थानक विश्व में जितने लोग बीमारी और मौत से नहीं मरते हैं उससे कई गुना ज्यादा इनके भय से मौत के शिकार होते हैं भय अपने आप में हिंसा की जननी है उक्त विचार राष्ट्र संत कमलमुनि कमलेश ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा कि भय के कारण ही हार्ड अटैक ब्रेन हेमरेज ब्लड प्रेशर और डिप्रेशन जैसे शारीरिक और मानसिक रोगों के शिकार होते हैं उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोरोनावायरस को हराने के लिए सभी को निर्भय होना जरूरी है । आत्म बल के साथ प्रभु भक्ति की शक्ति रामबाण औषधि से बढ़कर है राष्ट्र संत ने कहा कि अफवाह फैलाकर गुमराह करके भय पैदा करने वाले बीमारी को फैलाने के लिए गुनाहगार है जनता भ्रमित ना हो अंधविश्वास का सेवन ना करें डॉक्टर और सरकार के नियमों का स्वेच्छा से कठोरता पूर्वक पालन करके सच्ची महावीर जयंती मनानी है मुनि कमलेश ने जनता से आव्हान किया कि इस मौके पर संवेदना का परिचय दें खुशी उल्लास उमंग मनाने का मौका नहीं है बल्कि संकटग्रस्त का मोरल सपोर्ट करें जयंती में लगने वाला खर्च प्राणी मात्र की सेवा में समर्पित कर विश्व के सामने आदर्श प्रस्तुत करें जैन संत ने दुख के साथ कहा कि कुछ असामाजिक तत्व स्वार्थी नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की 5 अप्रैल को 9:00 बज कर 9 मिनट योजना पर भी किंतु परंतु तर्क वितर्क करके मनोबल तोडऩे का काम कर भय पैदा करके महान पाप कमा रहे हैं प्रवर्तक सी सुकून मुनि जी ने कहा कि भय से मुक्त हो कर सद्भावना का संदेश पूरे विश्व को प्रदान करें यह संपूर्ण मानवता का प्रश्न है इस मौके पर अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के हजारों कार्यकर्ताओं ने महावीर जयंती पर मास्क प्रशासन को देने का निर्णय लिया है जिससे सब की सुरक्षा हो सके श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ भीम ने प्रशासन को मास्क समर्पित किए महासती पारस कंवर जी कमल प्रभा जी सुप्रभा जी सुमन प्रभा जी ने सभी देशवासियों से 6 अप्रैल प्रात: 9:00 से 10:00 तक अपने-अपने घरों में अखंड महामंत्र का जाप विश्व शांति के लिए करने का आव्हान किया।