रतलाम सराफा एसोसिएशन ने 2.50 लाख रूपए दान किए

रतलाम । रतलाम सराफा एसोसिएशन द्वारा कोरोना फंड का गठन किया गया। इसमें व्यापारियों, दलाल बंधुओं एवं कारीगरों द्वारा दान दिया गया। कुल ढाई लाख रुपये एकत्र कर कलेक्टर रुचिका चौहान को सौंपे। दान राशि में से डेढ़ लाख रुपये सरकारी अस्पताल व एक लाख रुपये पुलिस प्रशासन को किट, अन्य सुरक्षा उपकरणों के लिए प्रदान किए गए।
सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट के साथ पदाधिकारी कलेक्टोरेट पहुंचे। कलेक्टर को दान की राशि शहर के ही उपयोग की भावना से सौंपी गई। पदाधिकारियों का कहना था कि इस फंड का सदुपयोग किया जा रहा है॥ साथ ही यह मूल भावना रखी गई कि रतलाम का पैसा रतलाम के ही उपयोग में आए। इस दौरान एसोसिएशन सचिव रामबाबू शर्मा, कांतिलाल छाजेड़, संजय छाजेड़, विशाल डांगी, विनोद मूणत, कीर्ति बडज़ात्या, ज्ञानचंद सराफ, शरद पावेचा, रवि मोठिया, रवि कटारिया, अनिल पुरोहित, राकेश सकलेचा, राजेश शर्मा, राजेंद्र शर्मा, भगवान दास पोरवाल सहित अन्य सराफा व्यापारी मौजूद रहे।