रतलाम। अ.भा. जैन पत्रकार संघ नई दिल्ली के अध्यक्ष भूपेंद्र जैन ,गौतम औसवाल महामंत्री मोतीलाल बाफना, वरिष्ठ संपादक स्वदेश भूषण जैन, स्वराज जैन, हुकमचंद मेघ, अभय सुराणा, माणक जैन, दलीचंद जैन, विमल कटारिया आदि ने मेरठ के सम्मेदाचल जैन पत्र के संपादक हमारी संस्था के प्रमुख सहयोगी सदस्य रहे भाई श्री नवनीत जैन के 12अप्रैल2020 को अकास्मिक निधन पर अ.भा.जैन पत्रकार संघ नई दिल्ली द्वारा उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है और उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते है। उन्होने अपने जीवन काल में जैन पत्रकारिता को नई दिशा दी थी।