रतलाम । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से रतलाम-झाबुआ-अलिराजपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने मुलाकात कर अलिराजपुर तथा झाबुआ जिलों को आकांक्षी जिला घोषित करने तथा रतलाम से बांसवाड़ा रेल्वे लाइन चालु करने का आग्रह किया।
उक्त जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण राव ने बताया कि इस अवसर श्री डामोर ने अपने संसदीय क्षेत्र में केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से चल रहे विकास कार्यो की विस्तृत जानकारी भी प्रधानमंत्री जी को प्रदान की। रतलाम-झाबुआ-अलिराजपुर संसदीय क्षेत्र में सरकार के सहयोग से चल रहे विकास कार्यो को लेकर प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने संतोष व्यक्त किया। श्री डामोर ने प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हुए कहा कि झाबुआ एवं अलिराजपुर दोनो ही जिले आदिवासी बाहुल्य जिले है। बावजूद इसके देश के उन 112 जिलों में उक्त दोनो जिले शामिल नहीं है जिन्हे नीति आयोग ने आकांक्षी जिले घोषित किये है। श्री डामोर ने मोदी जी से अनुरोध किया कि प्रदेश के उन 8 जिलों में झाबुआ-अलिराजपुर जिलों को भी शामिल करने का कष्ट करें जिन्हें सरकार ने आकांक्षी जिलों में शामिल किया है
श्री डामोर ने प्रधानमंत्री जी को अपने संसदीय क्षेत्र में भाजपा संगठन की गतिविधियों की भी जानकारी प्रदान की।