गांव लुनेरा में सात दिवस यज्ञ समापन तथा मंदिर में भगवान की प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन हुआ

रतलाम। भगवान राधा कृष्ण, राम दरबार, अंबे माताजी, शिवजी, हनुमानजी की नवीन मंदिर पर भगवान की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य पंडित श्री रामलाल जी दवे द्वारा प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहुति का कार्य कराया गया। गंगाजल, कलश यात्रा के पश्चात मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी एवं नगर भोजन का आयोजन किया गया। नगर भोजन का आयोजन नारायण जी पाटीदार द्वारा व महाप्रसादी समस्त सकल पंच लुनेरा ग्राम वासियों द्वारा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओ ने भगवान के दर्शन किए व प्रसादी ली।