कन्सलटेंट 28 फरवरी तक 100 प्रतिशत कम्पाउडिंग प्रकरण पूर्ण करें

निगम आयुक्त श्री झारिया ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

रतलाम 03 फरवरी। नगर में अनुमति के विपरीत, स्वीकृत मानचित्र के विपरित निर्मित भवनों हेतु शासन के नवीन निर्देश अनुसार कम्पाउडिंग (प्रशमन) किये जाने हेतु निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने नगर निगम इंजीनियर व नगर निगम से लायसेंस प्राप्त कन्सलटेंट की समीक्षा बैठक लेकर 28 फरवरी तक 100 प्रतिषत कम्पाउडिंग (प्रशमन) प्रकरण पूर्ण करने के निर्देष दिये।
आयोजित बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने उपस्थित कनसलटेंटो से अब तक कितने कम्पाउडिंग (प्रषमन) तैयार किये गये है की जानकारी लेकर 10 फरवरी तक 100 व 28 फरवरी तक 100 प्रतिषत कम्पाउडिंग (प्रषमन) प्रकरण तैयार करने के निर्देष दिये साथ ही ऐसे कनसलटेंट जिन्होने अभी तक कम्पाउडिंग (प्रषमन) प्रकरण तैयार नहीं किये है उनके लायसेंस निरस्त करने के निर्देष दिये।
बैठक में निगम आयुक्त श्री झारिया ने कनसलटेंटो को निर्देषित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों का सर्वे कर कम्पाउडिंग (प्रशमन) प्रकरण तैयार करें व इजीनियर से संबंधित को सूचना-पत्र जारी करवाये साथ ही संबंधित को यह भी अवगत करायें कि 30 प्रतिशत अनुमति के विपरित व बिना अनुमति के अवैध निर्माण का कम्पाउडिंग (प्रशमन) शासन निर्देशानुसार किया जा रहा है साथ ही 28 फरवरी तक लगने वाले शुल्क में 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है इसका लाभ उठाकर सुरक्षित रहें। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्री सुरेषचन्द्र व्यास, श्री मोहम्मद हनीफ षेख, सहायक यंत्री श्री ष्याम सोनी, प्रभारी सहायक यंत्री श्री एम.के. जैन, उपयंत्री सर्वश्री राजेन्द्र मिश्रा, सुहास पंडित, बी.एल. चौधरी, सुश्री दीक्षा निजामपुरकर, श्रीमती अनिता ठाकुर, निज सहायक श्री सुभाश गोयल सहित लायसेंस प्राप्त कन्सलटेंट उपस्थित थे।