रतलाम। नगर पालिक निगम रतलाम की पूर्व न्यास की योजनाओं में उपलब्ध रिक्त व अतिरिक्त भूमियों का सर्वे एवं विस्तृत मानचित्र बनाने का कार्य प्रारंभ किया जायेगा व सर्वे उपरांत अचल संपत्ति अंतरण नियम के तहत विक्रय की कार्यवाही की जायेगी।
निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने बताया कि तत्कालीन नगर सुधार न्यास (वर्तमान में विकास षाखा) द्वारा 51 आवासीय योजनाऐं बनाई गई थी। आवासीय योजनाओं में रिक्त व अतिरिक्त भूखण्डों के सर्वे का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है इस हेतु नियुक्त कनसलटेंट को कार्यादेष भी जारी किया जा चुका है। सर्वे उपरान्त रिक्त व अतिरिक्त भूखण्डों का विक्रय अचल संपत्ति अंतरण नियम के तहत किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।