रतलाम 29 दिसम्बर । मध्यप्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के सर्वांगीण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर होने एवं वर्श 2047 एक विकसित भारत के साथ-साथ मध्यप्रदेश को भी विकसित राज्य बनाने के उद्देश्य से विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किये जाने में नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि 30 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 3 बजे नगर निगम सभागृह में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों की आकांक्षाओं, विचारो और प्राथमिकताओं का विजन डॉक्युमेंट सम्मिलित किया जायेगा।
महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य पप्पू पुरोहित, श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, अक्षय संघवी, विशाल शर्मा, मनोहरलाल राजू सोनी, रामू भाई डाबी, श्रीमती सपना त्रिपाठी व पार्षदगणों ने नागरिकों से अपील की है कि विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट तैयार किये जाने हेतु आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में अधिकाधिक की संख्या में सम्मिलित होकर अपनी आकांक्षा, विचार एवं प्राथमिकताऐं प्रस्तुत करें ताकि विकसित मध्यप्रदेश 2047 विजन डॉक्यूमेंट में उसे सम्मिलित किया जा सकें।