प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ईमानदारी से पालन करें तो धरती स्वर्ग हो सकती है- राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश

बिछीवाड़ा ग्राम पंचायत 4 फरवरी 2022 । सरकार जनता पर और जनता सरकार पर आपस में आरोप-प्रत्यारोप करते हुए समय शक्ति और पैसा बर्बाद कर रहे हैं उक्त विचार राष्ट्रसंत कमल मुनि कमलेश ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए ईमानदारी से पालन करें तो धरती स्वर्ग हो सकती है।
मुनि कमलेश ने कहा कि हमारी समस्याओं को सुलझाने के लिए राजनीतिक मतभेदो को किनारे करते हुए समन्वय स्थापित करके विकास को प्राथमिकता दें।
जैन संत ने स्पष्ट कहा कि जब तक निजी स्वार्थ जो ऊपर नहीं उठेंगे तब तक विकास की बातें करना बेईमानी होगी ।उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक धर्म से पहले पारिवारिक सामाजिक नगर और राष्ट्र धर्म को समझने की आवश्यकता है।
दिगंबर जैन समाज के प्रमुख अनिल जैन ने अभिनंदन करते हुए मुनि कमलेश को पूरे देश का गौरव बताया उपसरपंच ने मिलकर व्यसन मुक्त शहर बनाने का प्रस्ताव रखा पुलिस अधिकारी ने जनता को प्रेम और सद्भाव से रहने की अपील की ग्राम पंचायत ने कामधेनु सर्कल बनाने का प्रस्ताव पास किया मुनि कमलेश की यात्रा को अमर यादगार के रूप में बदलने के लिए पत्रकार सम्मेलन का आयोजन हुआ।