प्रशासन ने डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई
रतलाम । रतलाम जिले में कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। अतिक्रमणकर्ताओं को हटाकर भूमि मुक्त कराई जा रही है। इस क्रम में शुक्रवार को रतलाम ग्रामीण के ग्राम मथुरी मे कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 69 लॉख रुपए की शासकीय भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई। एसडीएम श्री राजेश शुक्ला के नेतृत्व में कार्रवाई की जाकर 39 संरचनाएं हटाई गई। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का रकबा 0.700 हेक्टेयर है। कार्रवाई में तहसीलदार श्री गोपाल सोनी भी शामिल थे।