जावरा (अभय सुराणा) । जावरा नगर के कवि एवं साहित्यकार राजेंद्र श्रोत्रिय के कविता की कृति मुखौटा का विमोचन समारोह अन्नपूर्णा स्वामी जी की कुटिया पर आयोजित किया गयाहै। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक डॉ राजेंद्र पांडे, वरिष्ठ कवी एवम राष्ट्रीय कवि संगम के प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर शंभू सिंह मनहर खरगोश,वरिष्ठ साहित्यकार देव कृष्ण व्यास देवास ,एवं मालवी साहित्यकार माया मालवेंन्द्र बदेका उज्जैन के आथित्य में संपन्न होगा ।राजेन्द्र श्रोत्रिय ने साहित्य प्रेमी महानुभावों से उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।