जावरा (अभय सुराणा) । अंहिसा परमोधर्म के सिद्धांत पर प्राणी मात्र की रक्षा के लिए हम सभी प्रतिबद्ध है, भगवान महावीर स्वामी जी के आदर्शों पर चलतें हमें जीवदया के प्रति पुर्ण रुप से आस्थावान रहकर सेवाभाव करतें रहना चाहिए आज निश्चित रुप से जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा गायों का लापसी एवं रोटी के आहार का जो स्वामीवात्सल्य किया यह हम सबके लियें गोरव की बात है । उक्त विचार त्रिस्तुतिक श्री संघ के अध्यक्ष अशोक लुक्कड द्वारा स्थानीय जीवदया सोसायटी गोशाला पर कहें । इस मोके पर विवेक भारती शिक्षण समिति के अध्यक्ष पूर्व पार्षद अजीत चत्तर ने कहाँ की अपनें लिये तो सभी जीते हैं परन्तु किसी और के लियें जीये तो हमारा मानव जीवन सार्थक है । आज जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री परिवार द्वारा 555 किलो लापसी गो माता हेतु जो सुंदर आयोजन किया वह निश्चित रुप से सराहनीय वंदनीय अभिनंदनीय है। इस मोके पर जे एस जी जावरा मैन के अध्यक्ष शेखर नाहर, मैन के पूर्वअध्यक्ष प्रदीप सेठीया, जेएसजी जावरा सेंट्रल के अध्यक्ष ललित जैन सचिव अमित चत्तर नेे भी अपनें विचार व्यक्त करते हुए कहाँ की जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री नगर की एक ऐसी संस्था है जो हर क्षेत्र में कार्य करतें हुए जीवदया मानवसेवा साथ हर सामाजिक दायित्व का निर्वहन पुर्ण रुप से करतीं रहतीं है उक्त जानकारी देते हुए जेएसजी जावरा मैत्री के पूर्वअध्यक्ष संदीप रांका एवं सचिव दीपक मेहता ने बताया की गुप्त लाभार्थी के सहयोग से बसंत पचंमी एवं वीर प्रभु श्री मणीभद्र देव के जन्मोत्सव पर 555 किलो लापसी के साथ रोटी का आयोजन जीवदया सोसायटी गोशाला पर किया गया। इस अवसर पर जेएसजी जावरा मैत्री के अध्यक्ष राजीव लुक्कड, संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल, पूर्वाध्यक्ष गण संदीप रांका, पंकज कांठेड, आशीष पोखरना, सचिव दीपक मेहता, कोषाध्यक्ष शंशाक मेहता, अजय पटवा, अर्पल कोचट्टा, डाँ. ॠषी मेहता,आलोक बरैया, मनीष मेहता,अभिषेक बोरदिया, आलोक कांकरिया, मनीष धारीवाल, रितेश चोपड़ा, अरुण धारीवाल, अमित पोखरना, पंकज श्रीश्रीमाल, पियुष काठेड, शैलेश श्रीमाल, वैभव ओस्तवाल, तरुण टुकडीया,सन्दीप श्रीमाल,विजय पटवा,संजय भटेवरा,पंकज जैन,अल्पेश कावड़िया,प्रितेश जैन,सन्दीप तलेरा,पराग धारीवाल,संतोष तलेसरा,आशीष चत्तर, राखी धारीवाल,पायल पोखरना,श्वेता लुक्कड़,अलका पटवा,वर्षा धारीवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जैन सोश्यल ग्रुप जावरा मैत्री के संस्थापक अध्यक्ष अनिल धारीवाल द्वारा किया गया अंत मे आभार ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष आशीष पोखरना द्वारा व्यक्त किया गया।