सहकार भारती का सदस्यता अभियान पूर्ण कर होली उत्सव मनाया गया

रतलाम । सहकार भारती जिला रतलाम की कार्यकारिणी बैठक श्री अनंत नारायाण मंदिर कोठारी वास में आयोजित की गई । उक्त बैठक में सदस्यता अभियान का लक्ष्य पूर्ण किए जाने पर सदस्यता अभियान प्रभारी कीर्ति जायसवाल को बधाई दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ श्री सुभाष मण्डवारिया, विशेष अतिथि थोक भंडार अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री देवेन्द्र शर्मा ने की ।
सर्व प्रथम सहकार भारती के श्रद्धेय श्री लक्ष्मणराव ईमानदार तथा भारत माता के चित्रपर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। सहकार भारती के उपाध्यक्ष उच्छवलाल भाटी, मोडीराम सोलंकी, जिला मंत्री सत्यनारायण पाटीटादर, अजंनीनंदन उपाध्याय, रविन्द्र प्रतापसिंह, लक्ष्मणदास बैरागी, कोषाध्यक्ष हरिश शर्मा, उपभोक्ता प्रकोष्ठ के पवन शर्मा, महिला प्रकोष्ठ अर्चना अग्रवाल,  प्र्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिपाली बुचके आदि पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया । नव नियुक्ति पदाधिकारी सर्वश्री संजय आचार्य, भैरूलाल पोरवाल, प्रहलाद पाटीदार, धर्मेन्द्र पाटीदार का कार्यक्रम में उपस्थितियों अतिथियों द्वारा स्वागत किया गया।
इस मौके पर सहकार भारती के पदाधिकारियों की सहमति से हाऊसिंग प्रकोष्ठ के जिला प्रमुख के पद पर डॉ. ईश्वरलाल बोराणा के नाम की घोषणा की गई । इस मौके पर श्री बोराणा का स्वागत कर बधाई किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री सुभाष मण्डवारिया ने कहा कि सहकार भारती की नवगठित टीम को संगठनात्मक रूप से कार्य कर सहकारिता के क्षैत्र में अपनी पुरानी पैठ को मजबूत करना चाहिए । विशेष अतिथि थोक भंडार अध्यक्ष श्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि सहकारिता क्षैत्र में सक्रियता पूर्वक कार्य कर संगठन को मजबूत बनाया ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए । जिलाध्यक्ष गोपाल परमार ने कहा कि सहकार भारती  की रतलाम जिले में टीम का गठन किया जा रहा है और शीघ्र ही शेष बचे हुए पदों पर नियुक्तियां कर दी जावेगी । ताकी जिले में जिला व तहसील स्तर मनोनित पदाधिकारी व सदस्यण निष्ठापूर्वक कार्य कर संगठन को विकासशील गति प्रदान करें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवेन्द्र शर्मा ने अपने उदबोधन में सहकार भारती के आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सहकार भारती का नवाचार किया जा रहा है आगे तहसील स्तर पर समितियाँ गठित कर सम्मेलन किए जाएंगे।
बैठक में क्षैत्रवार सदस्यता अभियान के अन्तर्गत रविन्द्र प्रतापसिंह सरसी को सौंपी गई जिम्मेदारी को अल्प समय में पूर्ण करने पर जिलाध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर होली मिलन समारोह करते हुए रंग गुलाल और फूलों से होली उत्सव मनाते हुए एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर महामंत्री प्रथमा कौशिक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उमा भारद्वाज, इंदु उपाध्याय, नमिता शुक्ला, शरद गुप्ता, इंदरलाल गुर्जर, जगदीश हरारिया, सीतारामजी, राजेश जोशी, प्रदीप राठौड़, जमन मुरारी, धर्मेन्द्र सिंह,  आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे । बैठक का संचालन अध्यक्ष गोपाल परमार ने किया एवं आभार कीर्ति जायसवाल ने माना । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीतसिंह राठौड़, देवेन्द्र भार्गव आदि ने दी ।