रतलाम। जनता को अच्छे दिनों के सपने दिखाकर बदहाली में पहुंचा रही है मोदी सरकार। डीजल पेट्रोल एवं रसोई गैस के दामों में अनाप-शनाप मूल्य वृद्धि कर मुनाफाखोरी हो रही है! आम जनता सब्सिडी से भी दूर हो चुकी है। जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो चुका है अगर बढ़ती महंगाई पर लगाम नहीं लगाई गई तो निश्चित रूप से जनता सड़क पर उतरेगी । उक्त विचार शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री महेंद्र कटारिया ने कांग्रेस द्वारा 31 मार्च से 7 अप्रैल के बीच देशभर में केंद्र सरकार के खिलाफ” महंगाई मुक्त भारत अभियान” प्रारम्भ करने पर स्थानीय राम मंदिर चौराहे पर!आन्दोलन के दौरान व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि देश में लगातार बढ़ती महंगाई और तेल की कीमतों के खिलाफ आम नागरिकों में जबरजस्त आक्रोश हे । और जनता समय आने पर माकूल जवाब देगी । इस अवसर पर गेस की टंकी को पुष्पांजली देकर जोरदार ढोल नगाड़े से मोदी सरकार की महंगाई विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया जिसकी सराहना स्थानीय नागरिको ने की । कई राह चलती महिलाए भी महंगाई से त्रस्त होकर स्वप्रेरणा से आन्दोलन में शामिल हो गई । आन्दोलन को कांग्रेस नेत्री श्रीमती यास्मीन शेरानी ,राजीव रावत,वसंत पंडया विजय सिंह चौहान कमरुद्दीन कछवाया ,रजनीकांत व्यास ,रश्मि सिंह,अरविन्द सोनी,निशा एडना ,सुजीत उपाध्याय , निलेश शर्मा ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर वरिष्ठ जेम्स चाको, महिला कांग्रेस अध्यक्षा मीना बग्गा महामंत्री वहीद शेरानी शैलेंद्र सिंह अठाना मनोज दीक्षित जगदीश अकोदिया शीतल सेन सोनू व्यास कपिल मजादिया मुकेश कोठारी पीयूष बाफना विक्रांत चौधरी सुनील महावर किशन भांबी युसूफ शाह डॉ दिलीप शर्मा, शहर कांग्रेस सचिव अनिल पुरोहित, डॉ. मुस्तफा महूवाला , इक्का बेलूत परेश जैन, इकरार चौधरी,सुनील महावर, राकेश आचार्य, अनिल नांदेचा ,संजय खंडकर, संजय चौधरी, शेर सिंह ठक्कर, आनंद मिश्रा, रघुवीर शर्मा ,निवास पहलवान आनंदीलाल चौहान , आरिफा कछवाहा ,हिना शेख, नारायण पंड्या, अनु नेकाडी कविता महावर श्याम सुंदर शर्मा नारायण पंड्या रतन सिंह विजय पंड्या लाला राजकुमार जैन लाला ,साजिद कुरेशी, सतीश गिरी, शेरू खान, मनोज धोडेटा , धर्मेंद्र शर्मा, दिलीप शर्मा ,किशनलाल ,महेंद्र पोरवाल आदि कोंग्रेसजन उपस्थित थे । संचालन वसंत पंडया ने और आभार मंडलम अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया । यह जानकारी प्रवक्ता जोयेफ़ आरिफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी ।