दूसरों के प्राण बचाना सबसे बड़ी सेवा है

रतलाम । अपनी जान जोखिम में डालकर दूसरों के प्राणों की रक्षा करना सर्वश्रेष्ठ मानव सेवा है । ना केवल प्राणों को बचाना अपितु संपूर्ण मानव जाति की रक्षा में अपना योगदान प्रदान करना है । इस वैश्विक महामारी में जहां हर व्यक्ति की जान खतरे में पड़ी हुई है । ऐसे में हमारे जनसेवक अपने प्राणों को खतरे में डालकर लोगों की जान की हिफाजत कर रहे हैं यह हम सबके लिए बहुत बड़ा उपकार है हम इनके कार्यों को इनकी सेवाओं को सलाम करते हैं इनका अभिनंदन करते हैं । उक्त विचार शिक्षक सांस्कृतिक संगठन के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने राम मंदिर चौराहे पर कोरोना योद्धाओं को पीपीई कीट मास्क सैनिटाइजर इत्यादि का वितरण करते हुए व्यक्त किए । शिक्षक सांस्कृतिक मंच ने विभिन्न चौराहों पर जो पुलिसकर्मी अपनी सेवाएं दे रहे हैं उन्हें मास्क तथा सैनिटाइजर प्रदान कर अपनी सुरक्षा के लिए सचेत रहने के लिए तथा लोगों की सेवा करने के लिए अभिनंदन किया । इसी क्रम में दो बत्ती थानाध्यक्ष श्री किशोर पाटन वाला को पीपीई कीट तथा सैनिटाइजर प्रदान किया गया । इस अवसर पर मंच के सचिव दिलीप वर्मा रमेश उपाध्याय, श्याम सुंदर भाटी पूर्व पार्षद निमिष व्यास समाजसेवी महेश व्यास बीके जोशी दशरथ जोशी, रमेश परमार, चंद्रशेखर लश्कर ई, विजय यादव, राधेश्याम तोगड़े, मदन लाल मेहरा, नरेंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे ।