रतलाम तहसील के किसान ही बेच सकेंगे अपनी उपज
रतलाम । जिला कलेक्टर रतलाम के निर्देेशानुसार कृषि उपज मंडी रतलाम में दिनांक 13-5-2020 वार बुधवार से गेंहू, चना, सोयाबीन की खुली नीलामी अनाज मंडी प्रांगण महू नीमच रोड़ एवं लहसुन/प्याज की नीलामी सब्जी मंढी सैलाना बस स्टैंड में प्रारम्भ की जा रहीहै जिसमें केवल रतलाम तहसील के किसानों को कृषि विक्रय करने की पात्रता होगी । प्रशासन द्वारा मंडी प्रारम्भ करने के लिए निम्न व्यवस्था निर्धारित की है । कृषि उपज मंडी प्रांगण महू नीमच रोड़ रतलाम में गेंहू, चना, सोयाबीन की अधिकतम २०० ट्रालियों/वाहनों का घोष विक्रय किया जावेगा ।
इसी प्रकार लहसुन/प्याज मंडी प्रांगण सैलाना बस स्टैंड में लहसुन/प्याज की अधिकतम १०० ट्रालियों/वाहनों का घोष विक्रय किया जावेगा । उपरोक्त व्यवस्था के अन्तर्गत गेंहू,चना, सोयाबीन ट्रालियों वाहनों में केवल खुले रूप में लाया जाने पर घोष विक्रय किया जावेगा, किसी भी स्थिति में बोरियों, ढेरीयों में नीलामी नहीं की जावेगी। एक वाहन में एक ही प्रकार की जिन्स एवं एक ही कृषक की कृषि उपज नीलाम होगी। लाकडाऊन अवधि में सौदा पत्रक के आधार पर कृषिउपज विक्रय व्यवस्था लागू की गई है। मंंडी में अपनी उपज बेचने वाले किसानों को मंडी के निम्नानुसार अधिकृत मोबाईल पर अपनी जानकारी दर्ज करवाई होगी । तत्पश्चात मंडी द्वारा कृषकों को मंडी में उपज लाने की दिनांक से अवगत कराते हुए कृषक के मोबाईल पर एसएमस भेजा जाएगा सहित आदि व्यवस्थाओं के सम्बंध में शासन द्वारा जानकारी प्रसारित की है ।
कृषक मुख्य अनाज मंडी प्रांगण महू नीमच रोड़ में गेंहू,चना, सोयाबीन हेतु पवन पाटीदार (कम्प्युटर ऑपरेटर (ई नेम) मो.९६८५४०५४८७ , कमलेश दिवाकर (कम्प्युटर ऑपरेटर (ई नेम) मो. ९९०७३४२९८६, महेन्द्र परमार (कम्प्युटर ऑपरेटर) से दिं. १२ मई २०२० से प्रात: ११ से २ बजे सम्पर्क कर अपना पंजीयन करवा सकते है ।
इसी प्रकार लहसन,प्याज कृषि उपज मंडी सैलाना बस स्टैंड पर रोहनसिंह सिसौदिया (सु.गा..) मो. ९६३०२३३६५०, अशोक बैरागी (सु.गा.) मो. ९३४०४२१९४९, तथा अकिंत खिंची (सु.गा.) से दिं. १२ मई २०२० से प्रात: ११ से २ बजे तक सम्पर्क कर किसान अपना पंजीयन करवा सकते है।
वहीं अनाज मंडी प्रांगण, महू नीमच रोड़, रतलाम तथा सब्जी मंडी प्रांगण सैलाना बस स्टैंड, रतलाम में किसान अपनी उपज प्रात: १०.३० से १.३० बजे तक एवं दोप. २.३० से ४.३० बजे तक बेच सकेंगे । उक्त जानकारी कृषिउपज मंडी सचिव एम.एल.बारसे ने दी ।