रतलाम । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्ययोजना अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं श्री अरूण श्रीवास्तव, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम के निर्देशन में 23 अप्रैल को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मयंक मोदी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी, सुश्री पूनम तिवारी, उपसंचालक, सामाजिक न्याय विभाग, श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा श्री बृजेश मकवाना, उप जेलर के साथ सर्किल जेल में बंदियों के लिए नशा मुक्ति सह विधिक जागरूकता शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में जेल में निरुद्ध समस्त बंदियों को नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 अंतर्गत एवं नशा मुक्ति सप्ताह अंतर्गत बंदियों के लिए नशा से दूर रहने के लिए श्री मयंक मोदी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा अपील की।
श्री मयंक मोदी, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी श्री मयंक मोदी द्वारा सर्किल जेल का निरीक्षण किया गया, जिसमें मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा निरूद्व बंदियों को मिलने वाली समस्त सुविधाएं जैसे-भोजन, मनोरंजन, योगा, स्वास्थ्य, खेल-कूद आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं उनकी समस्याओं को सुना। तत्पश्चात् पाकशाला का निरीक्षण करते हुए बंदियों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता एवं शुद्धता का जांच की गई एवं स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी ने निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यदि किसी बंदी को अधिवक्ता की आवश्यकता है तो उसे विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से निःशुल्क अधिवक्ता प्रदान किया जाएगा। बंदियों को लीगल एड क्लीनिक योजना एवं प्रदत्त विधिक अधिकारों, न्याय प्रणाली एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बंदियों को प्ली बारर्गेनिंग से संबंधित प्रावधानों के बारे में बताया गया। सर्किल जेल रतलाम में कुल 626 बंदी पाये गये जिनमें से 600 पुरूष बंदी एवं 26 महिला बंदी पाई गईं।
इसी क्रम में आंगनवाडी प्रशिक्षण केन्द्र बिरियाखेड़ी, रतलाम में आशा कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के साथ नशामुक्ति हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में न्याय विभाग के कलाकार श्री ओमप्रकाश आर्य, श्री नानूसिंह डामोर के द्वारा जिला जेल रतलाम एवं प्रशिक्षण केन्द्र बिरियाखेड़ी में गायन के माध्यम से नशे से संबंधित प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पी.एल.व्ही. पं. विजय शर्मा, श्री कमलेश मुवेल, श्री विकास पटेल एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।