रतलाम । शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय , रतलाम की शोध छात्रा सुनीता जैन को विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा उनके शोध प्रबंध “रेल्वे में श्रमिक संगठनों के कार्य व भूमिकाओ का विश्लेषणात्मक अध्ययन: रतलाम मंडल के विशेष संदर्भ में (1974 से आज तक )”पर पीएच.डी की उपाधी प्रदान की गई ।
सुनीता जैन ने यह शोध शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग की प्राध्यापक डॉ.स्वाति पाठक के मार्गदर्शन में पूर्ण किया । उनकी इस सफलता पर परिवारजनों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है ।