मुखर्जी मंडल रतलाम योगमय यज्ञमय तीन दिवसीय पतंजलि अष्टांग योग शिविर का समापन

योग मन-वचन-कर्म अन्तःकरण की शुद्धि आत्म साक्षात्कार कर शरीर में व्याप्त विशुद्धीयो से मुक्ति दिलाने में सहायक सिद्ध है – भरतदास बैरागी

रतलाम । राष्ट्र ऋषि यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी परम पूज्य योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज आयुर्वेद शिरोमणी परम श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी महाराज राष्ट्र वंदना अमृत महोत्सव योग से निरोग स्वास्थ्य आग्रह लिए जन-जन को ऋषि मुनियों की देन योग आयुर्वेद से जुड़ने जोड़ने में हर-संभव प्रयत्नशील भाजपा मुखर्जी मंडल रतलाम पतंजलि युवा भारत जिला रतलाम म.प्र.पश्चिम संगठन द्वारा दिनांक 22 से 24 अप्रैल 2022 प्रातः 6 से 8 बजे तक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान रत्नपूरी पर आयोजित तीन दिवसीय अष्टांग योग शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि स्वरूप महर्षि पतंजलि संस्कृत भोपाल के अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतदास बैरागी जी विशेष अतिथि म.प्र. जन अभियान परिषद् जिला समन्वयक रत्नेश विजयवर्गीय रहे पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा व भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने अमृता नीम गिलोय इंसुलिन प्लांट शुगर पौंधा पत्थरचट्टा अजवाइन पारस पीपल पांच औषधीय पेड़-पौधे गमला भेंट कर सम्मानित किया ।
पतंजलि युवा भारत जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा जिला यज्ञ प्रभारी पं संजय शिवशंकर दवे जी द्वारा घर-घर योग घर-घर यज्ञ पद्धति अपनाने के उद्देश्य से 81 प्रकार की औषधीय जड़ी-बूटी युक्त यज्ञ-हवन कर समस्त शिविरार्थियों को मंत्रोच्चार किए गए रुद्राक्ष महाप्रसादी भेंट की गई।
संपूर्ण मानव जाति ऋषि परम्परा संस्कृति योग आयुर्वेद से जुड़कर जोड़कर मन-वचन-कर्म अन्तःकरण की शुद्धि आत्म साक्षात्कार कर शरीर में व्याप्त विशुद्धीयो से मुक्ति दिलाने में सहायक सिद्ध हैं यह बात अतिथि उद्बोधन में महर्षि पतंजलि संस्कृत भोपाल के अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतदास बैरागी ने उपस्थित जनों को संबोधित किया।
विशेष तौर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार मुख्यालय से पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज का आशीर्वाद लिए सीधा संवाद प्रसारण पतंजलि युवा भारत राज्य प्रभारी म.प्र.पश्चिम प्रेमाराम पुनिया द्वारा करवाया गया शिविर में महिलाओं को शक्ति संबल प्रदान करने में महिला पतंजलि योग समिति महामंत्री जयश्री राठोड़ का विशेष सहयोग रहा।
अनेकता में एकता अखंडता सर्व-धर्म समभाव लिए सामूहिक राष्ट्र गान स्वास्थ्य आग्रह कर पेड़ लगाने औषधीय उद्यानों को विकसित करने की शपथ दिलाई गई आयुर्वेदाचार्य चंदनमल घोंटा मंगलनाथ पिरोदिया द्वारा उपस्थित जनों को दिव्य औषधीय काढ़ा सेवन करवाया गया।
शिविर सफल संचालन पतंजलि युवा भारत महामंत्री नितेंद्र आचार्य संगठन मंत्री अनिल बरमेचा व आभार व्यक्त भाजपा मुखर्जी मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित ने किया।