जैन सोशल ग्रुप रतलाम यूथ की सम्मेद शिखरजी यात्रा के यात्रियों का किया बहुमान

रतलाम। श्री जैन सोशल ग्रुप रतलाम यूथ द्वारा एक भव्य सम्मेद शिखरजी अयोध्या एवं बनारस के लिए पारिवारिक यात्रा का प्रस्थान दिनांक 26- 12- 24 गुरुवार को रतलाम से सुबह ट्रेन द्वारा ग्रुप अध्यक्ष वैभव रांका एवं सचिव सौरभ मूणत के सानिध्य में लगभग 28 परिवार एवं 105 यात्रियों के साथ रतलाम से हुआ। शिखर वंदन यात्रा की जानकारी देते हुए ग्रुप के अध्यक्ष वैभव रांका ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य भारतभूमि की शान, भगवान श्री राम की जन्मभूमि, अयोध्या, काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस और जहां से जैन धर्म के 21 तीर्थंकरो ने मोक्ष की यात्रा की जैन धर्मावलंबियों के प्रमुख तीर्थ श्री सम्मेद शिखरजी एवं पंचतीर्थी लछवाड़ पावापुरी के दर्शन वंदन की 11दिवसीय यात्रा रवाना हुई ।इस अवसर पर ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष व मप्र चेयरमैन प्रीतेश गादिया पूर्व अध्यक्ष श्री सौरभ छाजेड़, श्री सौरभ नाहर, अंकित जैन, विनीत पीपाड़ा, राहुल छाजेड़, गर्वित गोखरू अमीत गोरेचा यतेंद्र मेहता स्वीना गादिया तनु गोरेचा आदि की उपस्थिति में सभी यात्रियों की अनुमोदना कर सकुशल यात्रा संपन्न हो उसके लिए मंगलकामना के साथ बहुमान किया गया। इस 11 दिवसीय यात्रा की तैयारी पिछले 1 माह से चल रही थी यात्रा संयोजक श्री नवदीप मूणत, हर्ष जैन,अलकेश जैन, राहुल मंडलेचा, विशाल पोरवाल के संयोजन में यात्रा संपन्न होगी इस यात्रा में छोटे-छोटे बच्चे भी 27 किलोमीटर का समय शिखर जी के पहाड़ की यात्रा करेंगे जिससे वह भारत की धार्मिक भावना संस्कार व संस्कृति को समझेंगे इस हेतु ग्रुप द्वारा यह यात्रा निकाली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *