रतलाम 26 दिसम्बर 2024। प्रदेश के जनजाति कार्य विभाग लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ कुंवर विजय शाह 27 दिसंबर को रतलाम आएंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रभारी मंत्री 27 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे रतलाम सर्किट हाउस पर आएंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण कार्यक्रम अंतर्गत स्वामित्व योजना अंतर्गत हितग्राहियों को भूमि स्वामी अधिकार अभिलेख के वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
प्रभारी मंत्री इसी दिन दोपहर 3:00 बजे रतलाम से प्रस्थान कर जाएंगे।