वीर बाल दिवस कार्यक्रम सुखेड़ा मंडल के तहत पिंगराला में सम्पन्न हुआ

रतलाम 26 दिसम्बर । भारतीय जनता पार्टी जिला रतलाम मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आज गुरुवार को सुखेड़ा मण्डल द्वारा वीर बाल दिवस कार्यक्रम श्री शनि मंदिर पिंगराला में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष श्री महेश सोनी, सह कार्यालय मंत्री श्री बद्रीलाल शर्मा,जिला मंत्री कीर्तिशरन सिंह कालूखेड़ा उपस्थित रहे एवं सभी अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल के अध्यक्ष रितेश जैन रानिगावँ ने की ।
आज 26 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे पिंगराला में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के तहत अग्निवीर आर्मी के जवान अंकित जी कुमावत का स्वागत किया गया और स्कूल बच्चो द्वारा देश भक्ति के गानों पर शानदार प्रस्तुति दी गयी ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राघवेंद्र पालीवाल, यशवंत प्रकाश शर्मा ,धूल सिंह चन्द्रावत,शोभाराम पाटीदार, भुवान सिंह ,मांगीलाल चौधरी, प्रहलाद सिंह ,गजराज सिंह,मोहन लाल पालनपुर, नंदकिशोर पाटीदार, प्रयागदास बैरागी,बंशीलाल कुमावत, यशवंत सिंह सोनू बना,देवेंद्र सिंह राहुल बना,हीरालाल खराड़ी, भगवान सिंह आंजना,भेरूलाल पाटीदार, प्रेमशंकर सिंघानिया, दिलावर सिंह,रवि बैरागी,आदि ज्येष्ठ व श्रेष्ठ कार्यकर्तागण , जनपद सदस्यगण,सरपंचगण, बुथ अध्यक्ष, महामंत्री, और मण्डल के पदाधिकारि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री कैलाश बारोड ने किया और आभार महामंत्री घनश्याम बैरागी किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *