अटल जी ने ग्रामीण विकास को नई दिशा दी – श्रीमाल

जावरा (अभय सुराणा) । पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी ने भारत के ग्रामीण क्षेत्र को और किसानों को समृद्ध बनाने के लिए उल्लेखनीय कार्य किया और ग्रामीण विकास को नई दिशा प्रदान की साथ ही किसानो की समृद्धि के लिए विशिष्ट कार्य किया उपरोक्त विचार वरिष्ठ अभिभाषक विनय सिंह श्रीमाल ने अटल ग्राम विकास सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित अटल जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त कीये। अटल जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए संस्था प्रमुख अभय कोठारी ने कहा कि अटल जी ने विकसित भारत के निर्माण में को नई दिशा प्रदान की उन्होंने ग्रामीण विकास ,नदी जोड़ो अभियान, सड़कों का जाल बिछाया जो अटल जी को अमर कर गया ।आपने संस्था की गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला।श्री वीरेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि अटल जी ने सामूहिकता मंत्र देते हुए देश को आगे बढ़ाने की दिशा प्रदान की। डॉ वी पी सिंह कहां की अटलजी राष्ट्र पुरुष थे उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा ।श्री रमेश मनोहरा ने अटल जी के जीवन वृत पर आलेख प्रस्तुत करते हुए अटल जी की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। शायर फजल हयात ने अटल जी के जीवन पर गजल के रूप में प्रस्तुत किया ।श्री ओमप्रकाश शिकारी ने अटल जी की कविता का पाठ किया। श्री मनोहर सिंह चौहान मधुकर ने सरस्वती वंदना एवं अटल जी पर कविता प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती एवं अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई ।अतिथि का स्वागत संस्था प्रमुख अभय कोठारी कार्यक्रम संयोजक विनोद चौरसिया,मो.रफीक मुन्ना पेन्टर,महेश शर्मा, राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने किया। श्री दिलीप त्रिवेदी आभार प्रदर्शन एवं कार्यक्रम का संचालन श्री मनोहर सिंह चौहान मधुकर ने किया। संस्था द्वारा ग्राम रिंगनोद में भी अटल जयन्ति श्री कृष्ण गोपाल गौशाला में मनाई जहां जगदीश उपमन्यु,‌नटवर व्यास, धीरेन्र्द श्रीमाल ने गायो को लाब्सी खिलाई एवं तुलसी पोधारोपण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *