रतलाम । रतलाम के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर कमलकांत चांदनीवाला के बड़े भ्राता श्री कमलनयन चांदनिवाला नि. उज्जैन के आकस्मिक निधन पर साहित्यिक संस्था अनुभूति के अध्यक्ष डॉ. मोहन परमार, उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम खोकर, सरंक्षक दिनेश जैन एवं रमण सिंह सोलंकी, सचिव रामचंद्र गहलोत अम्बर तथा साहित्यकार प्रणयेश जैन, हरि शंकर भटनागर,लक्ष्मण पाठक, रामचंद्र फुहार, डॉ. शोभना तिवारी, आशीष दशोत्तर, सिद्दीक रतलामी, पत्रकार मिश्रीलाल सोलंकी आदि ने स्व. कमल नयन चांदनीवाला को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।