रतलाम । पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सात स्टेशनों पर सामान्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षण केन्द्र की शुरूआत दिनांक 22.05.2020 से किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दिनांक 22.05.2020 से रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर आरक्षण केन्द्रों को बंद कर दिया गया था। रेल मंत्रालय की घोषणा के अनुसार 01जून, 2020 से भारतीय रेलवे पर 100 जोड़ी स्पेशल गाडिय़ों का परिचालन किया जाना है, जिसके लिए दिनांक 21.05.2020 से ऑनलाइन टिकट आरक्षण की शुरूआत भी हो गई है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 22.05.2020 से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में आरक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं।
दिनांक 01.06.2020 से जो पूरे भारतीय रेलवे पर स्पेशल गाडिय़ों का परिचालन किया जा रहा है उसमें रतलाम मंडल से होकर दैनिक, साप्ताहिक आदि कुल 12 जोड़ी गाडियों का परिचालन किया जाएगा जिसका ठहराव रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रहेगा। गाडियों के ठहराव को देखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन, रतलाम, चित्तौडग़ढ़, दाहोद, मेघनगर एवम नागदा स्टेशनों पर रिजर्वेशन कॉउंटर दिनांक 22.05.2020 से खोले जा रहे हैं।
01 जून, 2020 से चलने वाली स्पेशल गाडियों के परिप्रेक्ष्य में आम यात्रियों को सुविधा देने के लिए वर्तमान में उक्त सभी आरक्षण केंद्रों पर टिकट का सिर्फ आरक्षण होगा। आरक्षण केन्द्रों पर पूर्व में आरक्षित टिकट निरस्त नहीं होंगे। पूर्व में बुक टिकटों को निरस्त करने एवं धनवापसी के संदर्भ में सूचना बाद में जारी की जाएगी। लॉकडाउन के पूर्व बुक टिकटों को यात्रा आरंभ दिनांक से अगले छ: माह के भीतर यात्री किसी भी आरक्षण केन्द्र से निरस्त करवा सकते हैं।
दिनांक 01.06.2020 से रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गाडिय़ों की समय सारणी
गाड़ी का ठहराव एवं आगमन/प्रस्थान समय
02904 अमृतसर मुम्बई सेंट्रल गोल्डन टेंपल मेल नागदा(17.50/17.52) रतलाम(18.50/19.00) मेघनगर(20.03/20.05) दाहोद(20.32/20.34), 02903 मुम्बई सेंट्रल अमृतसर गोल्डन टेंपल मेंल दाहोद(05.18/05.20), मेघनगर(05.43/05.45), रतलाम(07.05/07.15), नागदा(08.08/08.10), 02926 अमृतसर बान्द्रा टर्मिनस पश्चिम एक्सप्रेस नागदा(03.13/03.15) रतलाम(04.15/04.25), मेघनगर(05.28/05.30) दाहोद(05.57/05.59), 02925 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस दाहोद(20.20/20.22), मेघनगर(20.45/20.47), रतलाम(22.20/22.30), नागदा(23.20/23.25), 02963 हजरत निजामुद्दीन उदयपुर सिटी एक्स्रपेस चंदेरिया(04.28/04.30), चित्तौडग़ढ़(04.48/05.08), 02964 उदयपुर सिटी हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस चित्तौडग़ढ़(20.25/20.45), चंदेरिया(21.03/21.05),
02955 मुम्बई सेंट्रल जयपुर सुपरफास्ट दाहोद(02.40/02.42), मेघनगर(03.05/03.07), रतलाम (04.35/04.37), नागदा (05.36/05.38), 02956 जयपुर मुम्बई सेंट्रल सुपरफास्ट नागदा (21.03/21.05), रतलाम(21.42/21.52), मेघनगर(22.55/22.57), दाहोद(23.24/23.26), 09165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्स. दाहोद(01.32/01.34), मेघनगर(01.57/01.59), रतलाम(03.20/03.25), खाचरोद (03.47/03.49), नागदा(04.08/04.13), उज्जै (05.30/05.50), तराना रोड(06.16/06.17), मक्सी(06.53/06.55), 09167 अहमदाबाद वाराणसी साबरमती एक्स., 09166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती एक्स. मक्सी(17.05/17.07), तराना रोड(17.14/17.16), उज्जैन(18.15/18.35), नागदा(19.50/19.52), खाचरोद(20.03/20.05), रतलाम(20.45/20.50), मेघनगर (22.03/22.05), दाहोद(22.32/22.34), 09168 वाराणसी अहमदाबाद साबरमती एक्स. , 09041 बान्द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस रतलाम(09.10/09.30), 09042 गाजीपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रतलाम(19.45/20.05), 02947 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस रतलाम(03.45/03.55), नागदा(04.55/04.57), 02948 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस नागदा(21.40/21.42), रतलाम(22.30/22.40), 09037 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर अवध एक्स. दाहोद(07.52/07.54), मेघनगर(08.17/08.19), बामनिया(08.48/08.50), रतलाम(09.45/09.55), खाचरोद(10.18/10.20), नागदा(10.50/0.55), 09039 बान्द्रा टर्मिनस मुजफ्फरपुर अवध एक्स. , 09038 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्स. नागदा(15.45/15.47), खाचरोद(15.58/16.00), रतलाम(16.30/16.40), बामनिया(17.17/17.19), मेघनगर(17.48/17.50), दाहोद(18.17/18.19), 09040 मुजफ्फरपुर बान्द्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस, 02917 अहमदाबाद हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस दाहोद(21.44/21.46), रतलाम(23.30/23.35), 02918 हजरत निजामुद्दीन अहमदाबाद एक्सप्रेस रतलाम(23.40/23.45), दाहोद(01.12/01.14), 02283 एर्नाकुलम निजामुद्दीन दुरंतो रतलाम(09.10/09.15), 02284 निजामुद्दीन एर्नाकुलम दुरंतो रतलाम(07.05/07.10) तर यात्री किसी भी आरक्षण केन्द्र से निरस्त करवा सकते हैं।