दि ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन द्वारा कल नगर विधायक श्री चेतन्य काश्यप एवं महापौर श्री प्रहलाद पटेल का किया जाएगा सम्मान

कोरोना काल में मानवीय सेवा करने वाले व्यापारियों का होगा सम्मान

रतलाम । दि ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट्स एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेंद्र चत्तर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 14 अगस्त रविवार को बरबड़ रोड़ स्थित जोधा बाग गार्डन में प्रात: 11.30 बजे संस्था द्वारा नगर विधायक श्री चैतन्य काश्यप का अभिनंदन तथा महापौर श्री प्रह्लाद जी पटेल का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया है इसी दिन संस्था ने समस्त व्यापारियों का परिवार सहित मिलन समारोह का आयोजन रखा गया है।
अनाज मंडी में आने वाले सभी नागरिकों के लिए स्थाई रूप से जल मंदिर की व्यवस्था की गई है साथ ही मुक प्राणियों तथा बेजुबान पंछियों की सेवा के प्रकल्प (गौ सेवा, कुत्ते की रोटी, कबूतरों की मक्की आदि) भी संस्था द्वारा चलाए जा रहे हैं। संस्था द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह के माध्यम से प्रथम प्रयास किया गया है इस कार्यक्रम में संस्था से जुड़े सभी व्यापारियों के मेधावी बच्चों के लिए प्रोत्साहन की शुरुआत सेवाभावी तथा परोपकार की भावना रखने वाले सदस्यों का सम्मान किया जाएगा।
कोरोना महामारी के संकट में लॉकडाउन के समय जिन व्यापारियों ने जरूरतमंदों के लिए 1 माह तक निरंतर भोजन की व्यवस्था करने तथा जरूरतमंदों तक भोजन के पैकेट पहुंचाने में सेवाएं देने वाले सदस्यों का भी सम्मान किया जाएगा।
मिलन समारोह के माध्यम से व्यापारियों के बीच यह संदेश देने का प्रयास किया जा रहा है कि हम व्यापारी एक दूसरे के नजदीक आए एक दूसरे के सुख-दुख में साथ देने तथा एक दूसरे को आगे बढ़ाने का संकल्प लें तथा आपसी भाईचारे को बढ़ावा दे सके। क्योंकि समाज हित में कार्य करने वाले शक्तिशाली संगठन की अत्यंत आवश्यकता है हमारी संस्था 55 वर्ष से अधिक पुरानी संस्था है।
संस्था के श्री अभय जी सेठिया ,श्री वर्धमान बर्डिया, श्री कांतिलाल चौपड़ा, श्री अभय वोरा ,श्री दिलीप मेहता, श्री हेमकांत दवे, श्री सतीश जैन, श्री मनोज जैन ,श्री सैय्यद मुख्तियारअली ,श्री डॉ. बी. एल. मेहता, श्री प्रकाश पीपाड़ा, श्री कैलाश चंद्र ओरा, श्री राजेंद्र कुमार बाफना, श्री राजेंद्र मेहता ,श्री हितेश मेहता, श्री धर्मेंद्र माहेश्वरी आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।